द बिग डॉग रोमन रेन्स, कंपनी में एक बड़े नाम हैं। उनकी एंट्री पर दर्शक दो हिस्सों में बंट जाते हैं। उन्हें लेकर दर्शकों की मिली जुली भावना तैयार होती है। उन्हें लेकर WWE दर्शकों के विचारों में मतभेद है। लेकिन हमें रेन्स की काबिलियत पर कोई शक नहीं है। वो रिंग में अपना 100% देते हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। रोमन रेन्स के चाहनेवालों की संख्या बहुत ज्यादा है। आप इस बात को चाहे माने या ना माने लेकिन रोमन रेन्स ही कंपनी के चेहरे हैं, जिसकी वजह से उन्हें पिछले कुछ समय से बहुत पुश दिया जा रहा है। 2010 में डेब्यू करने के बाद से रेन्स ने बहुत जल्दी टॉप तक चढाई कर ली है। 31 साल की उम्र में उन्होंने बहुत कुछ हासिल कर लिया है। इसलिए हम यहां पर रोमन रेन्स द्वारा किये 5 अविश्वसनीय कार्यों पर चर्चा करेंगे। #1 डेब्यू पर 4.5 की स्टार रेटिंग हासिल करने वाले एकमात्र WWE सुपरस्टार (सैथ रॉलिन्स के साथ) हालांकि ये उपलब्धि ज्यादा मायने नहीं रखती क्योंकि इसमें उनके साथ सैथ रॉलिन्स भी थे, लेकिन रैसलिंग जॉर्नलिस्ट डेव मेल्टज़ेर ने दोनों के डेब्यू पर उनके प्रदर्शन के लिए 4.5 की रेटिंग दी। हम जिस मैच का जिक्र कर रहे हैं वो द शील्ड की रिंग डेब्यू थी, जहां शील्ड का सामना डेनियल ब्रायन, केन और रायबैक से सिक्स मैन टैग टीम मैच में था। यहां पर द शील्ड ने जीत दर्ज की और डेव मेल्टज़ेर ने उन्हें 4.5 की स्टार रेटिंग दी। दोनों ऐसे पहले रैसलर हैं जिन्हें डेब्यू मैच में 4.5 की रेटिंग मिली। इसमें एम्ब्रोज़ का जिक्र इसलिए नहीं किया गया क्योंकि वो इसके पहले जॉबर के रूप में काम कर चुके हैं। #2 ब्रॉन स्ट्रोमैन को साफ़ पिन किया हम शुरुआत हाल ही के उपलब्धि से करेंगे। रोमन रेन्स WWE इतिहास के एकमात्र रैसलर हैं जिन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को साफ़ हरा दिया। द बिग डॉग ने ये कारनामा फास्टलेन 2017 पर किया। उस मैच में मॉन्स्टर स्ट्रोमैन ने उनपर ढेर सारे वार किये लेकिन अंत में रोमन रेन्स जीत हासिल करने में कामयाब हुए। 2015 में डेब्यू करनेवाले स्ट्रोमैन को आजतक किसी ने साफ़ तौर पर पिन नहीं किया था। इसलिए आज रोमन रेन्स एकमात्र स्टार हैं जिन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिनफॉल से हराया है। #3 रॉयल रम्बल पर 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करना क्या आपको 2014 का रॉयल रम्बल याद है? अगर याद न हो तो बता दूं कि वहां पर बतिस्ता ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। इसी पे पर व्यू से दर्शक डेनियल ब्रायन को पसंद करने लगे और उन्होंने बतिस्ता को चैंपियन मानने से इंकार कर दिया। इसके अलावा भी यहां पर एक खास चीज़ हुई थी जिसपर ज्यादातर लोगों का ध्यान नहीं गया। रॉयल रम्बल की रात रोमन रेन्स ने 12 WWE सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। इससे रोमन रेन्स ने अपने नाम एक रॉयल रम्बल मैच में सबसे ज्यादा रैसलर्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड किया। सैथ रॉलिन्स, डीन एम्ब्रोज़, कोफी किंग्स्टन, केविन नैश, द ग्रेट खली, शेमस, एल टोरिटो, सिजेरो, ल्यूक हार्पर, डॉल्फ ज़िगलर, गोल्डस्ट और जेबीएल रोमन रेन्स के शिकार बने थे। #4 एक ही साल (2015) में दो दफे MITB विजेता से हारें सभी को ऐसा लगता है कि रोमन रेन्स हमेशा जीतते रहते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं। WWE की क्रिएटिव टीम उन्हें लगातार पुश देती है, लेकिन रेन्स ने कई मुकाबले हारें भी हैं। एक ही साल में रोमन रेन्स के खिलाफ दो बार मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन किया गया। पहली बार 29 मार्च 2015 को रैसलमेनिया 31 में हुआ। रोमन रेन्स का मैच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से था। लैसनर और रेन्स दोनों ने एक दूसरे पर अपने सभी मूव्स आजमा लिये और रिंग में ढेर पड़ गए थे। तभी सैथ रॉलिन्स ने मैच आकर अपना ब्रीफ़केस कैश इन किया और इस मुकाबले को ट्रिपल थ्रेट बना दिया। मैच की स्तिथि का फायदा उठाते हुए रॉलिन्स ने रोमन रेन्स को पिन किया और चैंपियन बने। कुछ महीनों बाद सर्वाइवर सीरीज 2015 पर रोमन रेन्स ने ख़िताब वापसी हासिल किया। लेकिन इस बार शेमस ने MITB कैश इन कर के रेन्स को 35 सेकंड में पिन कर दिया और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। #5 "सुपरस्टार ऑफ़ द ईयर" स्लैमी पुरुस्कार जीतने वाले सबसे युवा WWE सुपरस्टार स्लैमी अवार्ड्स को लेकर WWE यूनिवर्स में मतभेद है। कईयों का मानना है कि ये स्क्रिप्टेड होते हैं। लेकिन इससे सुपरस्टार्स की असली पहचान ज़रूर होती है। रोमन रेन्स के नाम सबसे कम आयु में "सुपरस्टार ऑफ़ द ईयर" स्लैमी पुरुस्कार जीतने का रिकॉर्ड है। 29 साल, 6 महीने और 13 दिन की उम्र में रोमन रेन्स ने इस ख़िताब को साल 2014 में ब्रॉक लैसनर, डीन एम्ब्रोज़ और जॉन सीना को हराकर जीता। सैथ रॉलिन्स जो रोमन रेन्स से एक साल छोटे हैं उन्होंने इस ख़िताब को साल 2015 में जीता, लेकिन 10 दिन के अंतर से पिछड़ गए। लेखक: दुष्यंत दुबे, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी