हम शुरुआत हाल ही के उपलब्धि से करेंगे। रोमन रेन्स WWE इतिहास के एकमात्र रैसलर हैं जिन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को साफ़ हरा दिया। द बिग डॉग ने ये कारनामा फास्टलेन 2017 पर किया। उस मैच में मॉन्स्टर स्ट्रोमैन ने उनपर ढेर सारे वार किये लेकिन अंत में रोमन रेन्स जीत हासिल करने में कामयाब हुए। 2015 में डेब्यू करनेवाले स्ट्रोमैन को आजतक किसी ने साफ़ तौर पर पिन नहीं किया था। इसलिए आज रोमन रेन्स एकमात्र स्टार हैं जिन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिनफॉल से हराया है।
Edited by Staff Editor