सभी को ऐसा लगता है कि रोमन रेन्स हमेशा जीतते रहते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं। WWE की क्रिएटिव टीम उन्हें लगातार पुश देती है, लेकिन रेन्स ने कई मुकाबले हारें भी हैं। एक ही साल में रोमन रेन्स के खिलाफ दो बार मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन किया गया। पहली बार 29 मार्च 2015 को रैसलमेनिया 31 में हुआ। रोमन रेन्स का मैच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से था। लैसनर और रेन्स दोनों ने एक दूसरे पर अपने सभी मूव्स आजमा लिये और रिंग में ढेर पड़ गए थे। तभी सैथ रॉलिन्स ने मैच आकर अपना ब्रीफ़केस कैश इन किया और इस मुकाबले को ट्रिपल थ्रेट बना दिया। मैच की स्तिथि का फायदा उठाते हुए रॉलिन्स ने रोमन रेन्स को पिन किया और चैंपियन बने। कुछ महीनों बाद सर्वाइवर सीरीज 2015 पर रोमन रेन्स ने ख़िताब वापसी हासिल किया। लेकिन इस बार शेमस ने MITB कैश इन कर के रेन्स को 35 सेकंड में पिन कर दिया और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए।