Ad
स्लैमी अवार्ड्स को लेकर WWE यूनिवर्स में मतभेद है। कईयों का मानना है कि ये स्क्रिप्टेड होते हैं। लेकिन इससे सुपरस्टार्स की असली पहचान ज़रूर होती है। रोमन रेन्स के नाम सबसे कम आयु में "सुपरस्टार ऑफ़ द ईयर" स्लैमी पुरुस्कार जीतने का रिकॉर्ड है। 29 साल, 6 महीने और 13 दिन की उम्र में रोमन रेन्स ने इस ख़िताब को साल 2014 में ब्रॉक लैसनर, डीन एम्ब्रोज़ और जॉन सीना को हराकर जीता। सैथ रॉलिन्स जो रोमन रेन्स से एक साल छोटे हैं उन्होंने इस ख़िताब को साल 2015 में जीता, लेकिन 10 दिन के अंतर से पिछड़ गए। लेखक: दुष्यंत दुबे, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor