हाल ही में WWE और क्रिकेट के बीच फैंस को थोड़ी नोंकझोंक देखने को मिली। ऐसा तब हुआ जब ट्विटर पर पॉल हेमन और ICC के बीच मज़ेदार बातचीत हुई। बातचीत का विषय थे भारतीय क्रिकेट के मिस्टर कूल कहलाये जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी। ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए वनडे मैच में धोनी की मैच जिताने वाली पारी के बाद ICC ने "Eat - Sleep - Finish Games - Repeat" का प्रयोग करते हुए MSD की तारीफ की।
अब आप सभी जानते ही हैं कि ये तरीका और किसी का नहीं बल्कि ब्रोक लैसनर का है। इस पर चुटकी लेते हुए लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने ICC से रॉयल्टी की मांग कर दी। ICC ने भी हेमन के ट्वीट का जवाब देते हुए वर्ल्ड कप की टिकटों की पेशकश कर दी। पूरी बातचीत मज़ाकिया बेशक थी लेकिन इसने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस, खासतौर पर क्रिकेट फैंस और WWE फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
इस छोटे से कनेक्शन से जब इतना धमाका हो सकता है तो ज़रा सोचिये अगर कुछ भारतीय सेलिब्रिटी आपको WWE में दिखाई दें तो क्या होगा। भारतीय क्रिकेट, बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत में कुछ ऐसे दिग्गज हैं जो अगर WWE में आ जाएं तो लंबे समय से चल रही कंपनी की रेटिंग की समस्या पर 'फुल स्टॉप' लग जाएगा। आइए बताते हैं आपको वो पांच नाम जिन्हें फैंस WWE में ज़रूर देखना चाहेंगे।
#5 महेंद्र सिंह धोनी
हर समय तनावपूर्ण रहने वाले WWE समीकरणों में अगर धोनी की एंट्री हो जाए तो माहौल देखते ही बनेगा। धोनी अपने तेज़ दिमाग, विकेटों के पीछे शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। WWE में अगर धोनी आते हैं तो ये देखने दिलचस्प होगा कि भरी-भरकम रैसलर्स का सामना वो बल से करेंगे या अपने जाने माने अंदाज़ में विरोधी को अपने दिमाग से ही चित कर देंगे।
WWE के प्रोमोज़ से तो आप सभी वाक़िफ़ हैं। क्या होगा अगर धोनी के हाथों में माइक होगा और वो अपने स्वभाव से बिलकुल उलट विरोधी को अग्रेशन के साथ ललकार रहे होंगे। धोनी और WWE के इस अटपटे मेल की वजह से धोनी हमारी टॉप 5 की सूची में शामिल हैं। और वैसे भी बीते दिनों ट्विटर पर हुई बहस के बाद लैसनर और धोनी को रिंग में आमने-सामने हर कोई देखना चाहेगा।
Get WWE News in Hindi Here
#4 राखी सावंत
WWE में भारतीय सेलिब्रिटीज़ के आने की बात हो और कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत की बात ना हो तो इससे ज़्यादा नाइंसाफी की बात कोई हो नहीं सकती। WWE सिर्फ रैसलिंग से ही नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट से भी चलता है और "राखी एंटरटेनमेंट हैं!"। जिस तरह से राखी अलग अलग वजहों से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं उससे एक बात साफ़ है कि WWE में राखी के आ जाने से हर हफ्ते नए धमाके देखने को मिल सकते हैं।
आपको बता दें कि राखी इशारों इशारों में बता भी चुकी हैं कि वो रैसलिंग के लिए तैयार हैं। कुछ महीनों पहले कॉन्टिनेंटल रैसलिंग एंटरटेनमेंट (CWE) के दौरान राखी पूर्व इम्पैक्ट रैसलर रिबेल से भिड़ गयीं और नॉकआउट हो गईं।
और इस बात क ना भूलें कि WWE बेथ फीनिक्स के द ग्रेट खली को ज़बरदस्ती किस करने की घटना और ऐसी ही अनेकों घटनाओं की वजह से पहले भी कई बार सुर्ख़ियों में रह चुका है।
#3 अक्षय कुमार
ज़रा सोचिये क्या आलम होगा वो जब अपने थप्पड़ो के लिए मशहूर शॉन माइकल्स और अपनी नौजवानी में होटलों में रोटियां बेल चुके राजीव हरी ओम भाटिया जिन्हें हम अक्षय कुमार के नाम से जानते हैं आमने सामने होंगे? किसके थप्पड़ों से गूंजेगा WWE एरीना?
यही कल्पना हमारी इस लिस्ट में अक्षय कुमार को भी शामिल कर देती है। अक्षय कुमार को WWE में आता देखना इसलिए भी फैंस को पसंद आएगा क्योंकि वो फिल्मी परदे पर भी कई बार ऐसे रोल निभा चुके हैं जहां उन्होंने रैसलिंग की है। खिलाड़ियों का खिलाड़ी और ब्रदर्स जैसी फिल्में आज भी दर्शकों के दिल में ज़िंदा हैं।
अक्षय कई मौकों पर स्पोर्ट्सपर्सन्स के साथ आर्म रैसलिंग करते हुए भी नज़र आए हैं और वो इस बात को साबित कर चुके हैं कि वो बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा फिट स्टार्स में से एक हैं। मार्शल आर्ट्स में अक्षय को जो महारथ हासिल है, WWE में अक्षय द्वारा उसका इस्तेमाल होता देखना सभी फैंस के लिए किसी सपने और WWE के लिए एक अनोखे और सफल प्रयोग से कम नहीं होगा।
#2 टाइगर श्रॉफ
इस सूची में शामिल अगर किसी भी सेलिब्रिटी को WWE कंपनी में शामिल करने के बाद बेबीफेस बनाने के बारे में विचार करेगा तो वो होंगे टाइगर श्रॉफ और इसका कारण है उनका शांत स्वभाव लेकिन उनकी खतरनाक दिखने वाली बॉडी। बॉलीवुड में आ रही नई पीड़ी के स्टार्स में अगर आपको किसी एक सबसे फिट स्टार का चुनाव करना है तो वो निसंदेह टाइगर श्रॉफ ही होंगे।
साथ ही रैसलिंग से टाइगर का अजीब रिश्ता भी है। टाइगर ने रेमो डि'सूज़ा के निर्देशन में एक फिल्म में काम किया था जिसका नाम था 'द फ्लाइंग जट'। इस फिल्म में टाइगर ने पूर्व WWE रैसलर नाथन जोन्स के साथ काम किया था। नाथन जोन्स फिल्म में विलन की भूमिका में थे। आपको बता दें कि फिल्म में जोन्स और टाइगर के बीच कई फाइटिंग सीन्स दर्शाये गए हैं। फिल्म के दौरान टाइगर को कुछ हद तक ही सही लेकिन WWE रैसलिंग का स्वाद ज़रूर चखने को मिल गया होगा।
और अगर रैसलिंग को थोड़ी देर के लिए साइड में रख भी दिया जाए तो ये बात गौर करने लायक है कि टाइगर की फैंस के लिए हर हफ्ते अपने फेवरेट को हर हफ्ते टीवी पर फाइट करता देखना किसी सपने से कम नहीं होगा।
#1 सनी देओल
WWE शो की रात है, बैकस्टेज से सनी पाजी निकल के आते हैं और विरोधी रैसलर की आँखों में आँखें डालकर कहते हैं: "ये ढाई किलो का हाथ अगर किसी पर पड़ता है तो आदमी उठ नहीं 'उठ' जाता है"। ऐसे किसी भी सीन की कल्पना करना ही फैंस को खुश कर देगा।
बीते सालों में सनी देओल ने जिस तरह से अपनी इमेज एक यमले जट की बनाई है उसके बाद फैंस उन्हें ऐसा कुछ ज़रूर करते देखना चाहेंगे। सनी देओल अपने लंबे करियर के दौरान यूँ तो मार धाड़ वाली कई सुपरहिट फिल्में कर चुके हैं लेकिन 'अपने' फिल्म में बतौर रैसलर निभाया गया सनी पाजी का रोल और किसी को पसंद आया हो या ना आया हो लेकिन WWE फैंस के लिए तो वो किसी कल्पना के सच होने जैसा था।
साथ ही सनी पाजी WWE को जैसा देसी तड़का दे सकते हैं वैसा कोई दूसरा स्टार नहीं दे सकता।
कमैंट्स में ज़रूर बताइये की आप कौनसे भारतीय सेलिब्रिटी को WWE में देखना चाहेंगे।