5 भारतीय सेलिब्रिटी जिन्हें फैंस WWE में देखकर खुश होंगे 

Enter caption

#3 अक्षय कुमार

Ad
Image result for akshay kumar wrestling

ज़रा सोचिये क्या आलम होगा वो जब अपने थप्पड़ो के लिए मशहूर शॉन माइकल्स और अपनी नौजवानी में होटलों में रोटियां बेल चुके राजीव हरी ओम भाटिया जिन्हें हम अक्षय कुमार के नाम से जानते हैं आमने सामने होंगे? किसके थप्पड़ों से गूंजेगा WWE एरीना?

Ad

यही कल्पना हमारी इस लिस्ट में अक्षय कुमार को भी शामिल कर देती है। अक्षय कुमार को WWE में आता देखना इसलिए भी फैंस को पसंद आएगा क्योंकि वो फिल्मी परदे पर भी कई बार ऐसे रोल निभा चुके हैं जहां उन्होंने रैसलिंग की है। खिलाड़ियों का खिलाड़ी और ब्रदर्स जैसी फिल्में आज भी दर्शकों के दिल में ज़िंदा हैं।

अक्षय कई मौकों पर स्पोर्ट्सपर्सन्स के साथ आर्म रैसलिंग करते हुए भी नज़र आए हैं और वो इस बात को साबित कर चुके हैं कि वो बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा फिट स्टार्स में से एक हैं। मार्शल आर्ट्स में अक्षय को जो महारथ हासिल है, WWE में अक्षय द्वारा उसका इस्तेमाल होता देखना सभी फैंस के लिए किसी सपने और WWE के लिए एक अनोखे और सफल प्रयोग से कम नहीं होगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications