गीता फोगाट
भारत के लिए गीता फोगाट एक ऐसा चेहरा है जिन्हें शायद ही ऐसा कोई हो जो ना जानता हो। गीता भारत की एक फ्रीस्टाइल रैसलर हैं, और वह भारत की पहली ऐसी महिला है जिन्होंने 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में रैसलिंग में गोल्ड मेडल जीता है। इसके बाद गीता ने कई मैच और मेडल जीते और देश का नाम गर्व से ऊंचा किया। उनकी स्टोरी पर भारत में एक फिल्म बनी जिसका नाम दंगल है, पूूरे भारत समेत बाहर भी इस फिल्म ने काफी धूम मचाई। हमें लगता है कि गीता की प्रतिभा और लोकप्रियता को देखते हुए WWE को उनको साइन करने में देरी नही करनी चाहिए।
Edited by Staff Editor