हरकेश कुमार
हमने इस सूची में सबसे पहले पेशेवर रैसलर और, फ्री स्टाइल रैसलर और एक आने वाले बच्चे का उल्लेख किया है। अब समय आ गया है कि उस रैसलर की बात करें जो कि शारिरिक रुप से दूसरों के ऊपर हावी होने की क्षमता रखते है, उनका नाम हरकेश कुमार है। हरकेश कुमार को बड़ा खली के नाम से भी जाना जाता है। हरकेश 6 फिट 4 इंच लंबे, वजन 290 पाउंड और 22 इंच बाईसेप्स है। उनका शरीर WWE के बड़े रैसलर ब्रॉक लैसनर और द रॉक से मिलता है। हरकेश का शरीर अविश्वसनीय रूप से मजबूत शरीर है और जब भी वह किसी भी प्रतिद्वंदी के खिलाफ कदम बढ़ाते हैं तब हावी हो जाते है। हमें लगता है कि WWE को इनको साइन करने में देरी नही करनी चाहिए।
Edited by Staff Editor