वरिंदर सिंह घुम्मन
घुम्मन एक चैंपियन बॉडीबिल्डर और रैसलर हैं। उनकी लंबाई 6 फिट 3 इंच और 300 पाउंड है। घुम्मन उन चुनिंदा रैसलर में से है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। घुम्मन केवल बॉडी बिल्डर और रैसलर है बल्कि वह एक एक्टर हैं। उन्होंने कई रीजनल फिल्मों में भी काम किया है। अफवाह यह भी है कि जल्द ही वह बॉलीवुड में डैब्यू करने वाले है। इन सब के अलावा इस लिस्ट में शामिल लोगों में घुम्मन ऐसे रैसलर है जिनकी अग्रेंजी अच्छी है। वह प्रोमो काटने में खुद सक्षम है। हमें लगता है कि WWE को उन्हें जल्द ही साइनअप कर लेना चाहिए।
Edited by Staff Editor