WWE के न्यू एरा में सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार ने WWE के में इवेंट में अपनी जगह से बना ली हैं। इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे सुपरस्टार को ड्राफ्ट में काफी देर से चुना गया।
लेकिन इसका यह मतलब नहीं की यह न्यू एरा है, तो यह ओल्ड एरा से बेहतर हो गई। आइये नज़र डालते है उन 5 चीजों पर, जोकि न्यू एरा में देखने को नहीं मिली रही।
Published 03 Aug 2016, 15:29 IST