5 चीजें जो अब तक WWE के न्यू एरा में देखने को नहीं मिली

1- आकर्षक सुपरस्टार्स की कमी
e066eb098ac793deb25cb3e5841d94af-1469950064-800

प्रो रैसलिंग में हमेशा से ही एक बात देखी जाती है कि यहाँ बैड बॉयज को ज्यादा महत्व दिया जाता है । WWE का सबसे सफल पीरियड वो था जब विंस मैकमैहन बॉस होने का फायदा उठाते थे और सुपरस्टार्स को डोमिनेट करते थे। लेकिन उनके सामने हमेशा ही स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन आते थे, जो उन्हें अक्सर झटका ही देते थे। एटिट्यूड एरा में सुपरस्टार आसानी से मैनेजमेंट के खिलाफ हो जाते थे, जिससे चीजें काफी अच्छी लगती थी। न्यू एरा में स्टेफनी अपने पिता के राह पर चलने की कोशिश कर रही है, टैलंट को थप्पड़ मारकर, उनकी इंसल्ट करकर, लेकिन अपने पिता की तरह उन्हें कभी भी वो रिएक्शन नहीं मिला। सीएम पंक के जाने के बाद से ऐसा कोई सुपरस्टार नज़र नहीं आया, जोकि अथॉरिटी के खिलाफ गया हो। WWE रोस्टर अब एक ऐसा स्कूल बन चुका है, जहां सिर्फ अथॉरिटी की ही चलती हैं। आने वाले सालों में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे न्यू एरा के स्टार कभी भी अथॉरिटी के खिलाफ नहीं जाएंगे।