रैसलमेनिया 17 और 18 के पास फैंस को काफी मैच का इंतज़ार था, हर एक मैच में कुछ न कुछ दिलचस्प बातें छिपी थी। हालांकि एक दशक के बाद चीजें बदल गई है। अब जब फैंस रैसलमेनिया की तरफ देखते हैं, तो उन्हें पता है यहाँ पर उन WWE लेजेंड का मैच देखने को मिलेगा, जोकि कभी कबार ही नज़र आते हैं। द अंडरटेकर, ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर तीनों ही साल में एक हाथ बार ही नज़र आएंगे, लेकिन ट्रिपल एच क्या पता एक बार मेन इवेंट में लड़ते नज़र आ जाए। द रॉक को लगातार दो रैसलमेनिया में जॉन सीना के खिलाफ लड़ते देखा गया और तब से वो हर साल ही नज़र आते है। पहले के समय में और आज के समय में जो फर्क हैं, वो यह है रैसलमेनिया 17 में हमें ऑस्टिन और रॉक के बीच मैच देखने को मिला, मेनिया 18 में जेरिको Vs ट्रिपल एच, मेनिया 19 एंगल Vs लैस नर और मेनिया 20 में बेनो Vs माइकल Vs ट्रिपल एच। इन सब फाइट को अच्छे से बिल्ड किया गया और साथ ही में जो प्रोमोज शूट हुए वो भी शानदार थे।