हल्क होगन, ब्रेट हार्ट, शॉन माइक्ल्स, स्टोन कोल्ड, द रॉक और जॉन सीना इन सभी ने अपनी प्राइम पर कंपनी को लीड किया हैं यह WWE में हमेशा ही एक मेन किरदार में नज़र भी आए हैं। हालांकि मौजूदा समय में ऐसा कोई भी सुपरस्टार नज़र नहीं आ रहा। सैथ रॉलिंस वो सुपरस्टार बन सकते है, लेकिन जिस तरह की बुकिंग उनके लिए की जा रही है, ऐसा होना काफी मुश्किल ही नज़र आ रहा है। अब जब फैंस उन्हें एक बेबीफेस के रूप में देखना चाहते है, तब भी अथॉरिटी उन्हें विलन ही बनाए रखना चाहती है। रोमन रेंस तब तक वो सुपरस्टार नहीं बनेंगे, जब तक कि उन्हें विलन नहीं बनाया जाता और रही अबाट डीन एमरोज की, तो वो बस कुछ समय के लिए ही चैम्पियन है। इसमें उनकी गलती नहीं है, बस उन्हें सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। जॉन सीना अभी भी वहाँ मौजूद है, लेकिन वो युवा टैलंट को आगे आने का मौका दे रहे है और वो खुद एक पार्ट टाइमर ही बन गए है। बात वहीं अटकती है कि रॉ में स्मैकडाउन में ऐसा कोई सुपरस्टार है ही नहीं, सीएम पंक और डेनियल ब्रायन के रिटायरमेंट के बाद तो यह जगह और खाली नज़र आ रही है, अगर फिन बैलर को सही तरह से बुक किया जाता है, तो वो इस किरदार के लिए बिल्कुल सही विकल्प बैठते है।