#4 टोमासो चिएम्पा
पूर्व #DIY मेंबर ने अपने साथी जॉनी गरांगो पर NXT टेकओवर में हमला करके पूरे विश्व को चौंका दिया था। ऑथर्स ऑफ पेन से अपना मैच गंवाने के बाद चिएम्पा ने अपना फ्रस्टेशन अपने साथी खिलाड़ी पर निकाला और अपनी हार के लिए उन्हें जिम्मेदार बताते हुए उन पर हमला कर दिया। यह जोड़ी काफी मशहूर टैग टीम थी जिसे उनके शानदार केमिस्ट्री और अदभुत मैच प्रस्तुत करने की काबिलियत की वजह से जाना जाता था। टेकओवर मैच में जाते समय चिएम्पा चोटिल थे लेकिन फिर भी उन्होंने शिकागो में गेम पूरा किया। अपनी चोट की वजह से वो मार्च 2018 तक के लिए बाहर हो चुके हैं।
Edited by Staff Editor