Wrestling Observer Newsletter के हाल में आए एपिसोड में डेव मैल्टजर ने इस बात को रिपोर्ट किया कि चोटिल चल रहे 5 सुपरस्टार्स वापसी के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में समोआ जो, जैफ हार्डी, ड्रू मैकइंटायर, बिग कैस और बिग शो शामिल हैं। समोआ जो इस साल जनवरी में चोट के कारण बाहर हुए थे, यह चोट उन्हें राइनो के खिलाफ मैच के दौरान लगी थी। जैफ हार्डी पिछले साल कंधे की चोट के कारण बाहर हुए थे, उन्होंने हाल ही में ब्रे वायट और मैट हार्डी के बीच हुए अल्टिमेट डिलीशन मैच में एक अहम भूमिका निभाई थी। ड्रू मैकइंटार NXT टेकओवर : वॉरगेम्स के दौरान चोटिल हुए थे, लेकिन हाल ही में उन्हें WWE परफॉर्मेंस सेंटर में देखा गया था। बिग कैस ने खुद को पूर्व WWE सुपरस्टार एंजो अमोरो के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल करा लिया था। उन्हें भी परफॉर्मेंस सेंटर में देखा गया था। बिग शो ने सितंबर 2017 में सर्जरी कराई थी और उन्होंने WWE के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को भी रीन्यू करा लिया है। रैसलमेनिया में अब कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है और यह 5 सुपरस्टार्स वापसी के लिए तैयार हैं। अगर इनमें से दो सुपरस्टार्स रैसलमेनिया में होने वाले आंद्रे द जाइंट मेमोरियल मैच में नजर आए, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। यह सभी सुपरस्टार्स रैसलमेनिया के बाद वापसी कर सकते हैं। हालांकि देखना होगा कि ड्रू मैकइंटायर चोट के बाद NXT में जाते हैं, या उनको मेन रोस्टर्स में वापस लाया जाता है। रैसलमेनिया 34 कुछ दिन बाद 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को न्यू ओरलिंस के मर्सिडीज सुपरडूम स्टेडियम से लाइव आएगा। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इन सभी सुपरस्टार्स में कम से कम 2 सुपरस्टार्स तो मेनिया में जरूर नजर आएंगे। इसके अलावा बिग शो रैसलमेनिया से पहले होने वाले हॉल ऑफ सेरामनी में नजर आएंगे, जहां वो पूर्व चैंपियन मार्क हैनरी को हॉल ऑफ फेम में शामिल करेंगे।