ट्रिपल एच (रैसलमेनिया 23)
Ad
क्वाडराइसेप्स (जांघ के ऊपरी भाग की चोट) से उबरने का काफी अनुभव हो गया है। करियर के कई मोड़ पर उन्हें अपने पैर की चोट से जूझना पड़ा है। पहली बार जब ये समस्या उभरी तो उन्हें रैसलमेनिया में भाग लेने से नहीं रोक पाई, लेकिन दूसरी बार वो ज्यादा भाग्यशाली नहीं रह पाए। नए साल पर उन्हें जांघ की समस्या का दर्द मिला, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। सर्जरी की वजह से रैसलमेनिया 23 में भाग नहीं ले पाए। इसी बड़ी प्रतियोगिता में अरबपतियों की भी भिड़ंत हुई थी। विंस मैकमैहन और मौजूदा अमेरीकी राष्ट्रपति के बीच ये भिड़ंत हुई थी। ये उनके राजनीति में आने से पहले का वाक्या है।
Edited by Staff Editor