WWE के पास इस समय प्रो-रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स है। इनमें से कुछ रेसलर्स के पास बहुत ही शानदार शरीर और बॉडी है। अच्छी बॉडी और फिजिक बनाने के लिए जो रेसलर्स को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। WWE की शुरुआत में सुपरस्टार्स के लिए बेहतरीन बॉडी और अच्छी फिजिक होना बहुत महत्वपूर्ण था लेकिन अब यह इतना जरूरी नहीं है क्योंकि जिस सुपरस्टार के पास बेहतरीन रिंग एवं माइक स्किल है। वह कंपनी में बहुत बड़ा नाम कमा सकता है और अगर सुपरस्टार्स की बॉडी भी अच्छी हो तो सफलता मिलना आसान हो जाता है।इस आर्टिकल में हम कंपनी के उन 5 रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपनी बॉडी और फिजिक में बहुत ही जबरदस्त बदलाव किया।5- WWE सुपरस्टार ऐजऐजWWE हॉल ऑफ फेमर ऐज के पास उनके रेसलिंग करियर की शुरुआत में कोई अच्छी बॉडी और फिजिक नहीं थी। 2000 में यह स्मैकडाउन ब्रांड के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक थे। इस दिग्गज सुपरस्टार अपनी चोट की वजह से रेसलिंग से 2011 में रिटायरमेंट ले ली थी लेकिन इस साल इन्होंने रॉयल रंबल पीपीवी 2020 में चौंकाने वाली वापसी की थी। जब ऐज ने फिर कंपनी में वापसी की तो इनकी बॉडी और फिजिक में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिला।4- WWE सुपरस्टार बिग शोबिग शो1990 के दशक में बिग शो WCW का हिस्सा थे और जब इन्होंने WWE में डेब्यू किया तो इन्होंने इस कंपनी में बहुत नाम कमाया। यह अभी विंस मैकमैहन की कंपनी में है और इस समय रॉ ब्रांड का हिस्सा है। पिछले कुछ साल में इस दिग्गज सुपरस्टार का वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया था और इस वजह से इनके हेल्थ पर भी असर हो रहा था। इसके बाद इन्होंने अपने शरीर पर काम किया और कुछ ही महीनों में वजन को बहुत घटा दिया था। इस काम के लिए इनको जॉन सीना ने भी प्रेरित किया था। View this post on Instagram Hanging with my buds! The real gun show 💪 @trishstratuscom @machetegirl #niagarafallscomicon A post shared by “The Big Show” Paul Wight (@wwethebigshow) on Jun 2, 2018 at 5:09pm PDT