5 ऐसे खतरनाक मूव जिन्हें एजे स्टाइल्स को WWE में प्रयोग नहीं करना चाहिए

इसमें कोई शक नहीं है कि आज के समय में एजे स्टाइल्स दुनिया के सबसे अच्छे रैसलर है। NJPW के केनी ओमेगा के अलावा ऐसा नहीं लगता है कि कोई भी रैसलर उनके साथ मैचअप करने के लिए बेहतर है। इन सब के बावजूद रैसलिंग फैंस को यह डर है कि एजे स्टाइल्स को WWE अपने तरीके से अपने रंग में बदलने की कोशिश कर रहा है। एजे के वर्ल्ड प्रीमियर रैसलिंग प्रमोशन को देखे तो उन्होंने इन वर्षो में शानदार डैब्यू किया है, लेकिन इसके बावजूद आप देख सकते है कि जो मूव वह TNA, NJPW और ROH में यूज करते थे उन्हें इन मूव को WWE में करने की जरुरत नहीं है। हालांकि इनमें से कुछ मूव WWE के कड़े नियंत्रण में है, और कुछ ऐसे मूव है जो शायद आने वाले सालो में और एडवांस हो जाए। आखिरकार एक प्रोफेशनल रैसलर के लिए उसके शरीर की स्थिति को अच्छा होना चाहिए। तो आइए बिना किसी देरी के आपको एजे के 5 मूव के बारे में बताते है जिन्हें एजे को WWE में करने की जरूरत नहीं है।

स्प्रिंगबोर्ड शूटिंग स्टार प्रेस

सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि प्रोफेशनल रैसलिंग में स्प्रिंगबोर्ड शूटिंग स्टार प्रेस सबसे जोखिम भरा मूव है। आपको यकीन नहीं होगा कि ब्रॉक लैसनर जो कि रैसलमेनिया 19 पर कर्ट एंगल द्वारा इस मूव की गलती के कारण इससे नुकसान उठा चुके है, और आज के समय में एजे स्टाइल्स का यह मूव पहले से एक कदम आगे है, तो आप समझ सकते है कि यह कितना खतरनाक होगा।

youtube-cover

वास्तव में WWE में ऐसे बहुत ही कम ही लोग है जिन्हें इस मूव को करने का लाइसेंस है और हमें पूरा यकीन है कि स्टाइल्स का नाम इसमें होगा। एक तथ्य यह भी है कि वह अपने शरीर को देखते हुए मूव को चुनते है, लेकिन हमारा यही मानना है कि एजे को मूव नहीं करना चाहिए।

ब्लडी संडे

इस लिस्ट में डबल-अंडरहुक ब्रेनबस्टर - ब्लडी संडे सबसे ज्यादा भ्रम पैदा करने वाला मूव है, लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि WWE के पास इस पर बैन लगाने के लिए कुछ भी नहीं है, और यह वाकई एजे के लिए बहुत जोखिम भरा है। इसका एक और कारण उनका न्यू जापान प्रो-रेसलिंग कनेक्शन है। NJPW में प्रिंस डेविट के नाम से रैसलिंग कर रहे रैसलर के कारण यह मूव पॉपुलर हुआ, जिन्हें आप फिन बैलर के नाम से बेहतर जानते होंगे। आजकल बैलर WWE में 1916 नाम के तहत मूव उपयोग करते है, और इसके सम्मान में एजे ने WWE में आने के बाद फिन बैलर के इस मूव को यूज नहीं किया।

youtube-cover

फ़ॉस्बरी फ़्लॉप / फ़ॉस्बरी फ्लिप

एक ऐसा मूव जिसे एजे स्टाइल्स ने TNA में रहते हुए कभी-कभी यूज किया। जिसे हम फ़ॉस्बरी फ़्लॉप के नाम से जानते है। यह वास्तव में एक हाई-जंपिग के नाम से था जो ओलिंपिक गेम्स में एक तकनीक के रुप में फेमस हुआ। एजे स्टाइल्स ने इस मूव में अपनी भिन्नता डाली। इस मूव में रिंग में टॉप रोप से कूद कर अपने विरोधी के ऊपर हमला किया जाता है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि यह मूव इतना खतरनाक है कि एजे ने इसे अपने शुरुआती दिनों में बहुत कम यूज किया।

youtube-cover

स्पाइरल टैप

एजे स्टाइल्स के TNA के दिनों में सबसे पॉपुलर मूव में से एक मूव है स्पाइरल टैप। स्पाइरल टैप एक कला है जिसे जब एजे स्टाइल्स करते है तो वह हमेशा सही होते है। यह मूव बेहद खतरनाक होने के साथ काफी कठिन भी है, लेकिन एजे स्टाइल्स ने जब भी इसे किया है तो पूरे परफेक्शन के साथ किया है। लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि यह मूव कई कठिनाईयों से भरा है और सबसे ज्यादा सावधानी इस मूव के लैंडिग करने के समय देना पड़ता है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि एजे ने इस मूव को WWE में रिंग पर लाने की बजाय इसे घर पर छोड़ कर आए।

youtube-cover

हॉलो प्वाइंट

ऊपर दिए वीडियो में सातवें नंबर पर इस मूव को देख सकते है, जिसे देखने के बाद हमें नहीं लगता है कि हमें आपको यह बताने की जरुरत है कि यह मूव कितना ज्यादा जोखिम भरा है। इस मूव में विरोधी को सर के बल गिराया जाता है जोकि वाकई बहुत खतरनाक है। जिस तरह से पाइलड्राइवर्स मूव WWE में बैन है और इसे करने के लिए केवल अंडरटेकर और केन को ही इजाजत है, इसको देखते हुए हम बस थोड़ा सा सदेंह है कि शायद ही हमें हॉलो प्वाइंट मूव WWE प्रोग्रामिंग में कभी देखने को मिले।

youtube-cover
लेखक:आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार