5 ऐसे खतरनाक मूव जिन्हें एजे स्टाइल्स को WWE में प्रयोग नहीं करना चाहिए

फ़ॉस्बरी फ़्लॉप / फ़ॉस्बरी फ्लिप

एक ऐसा मूव जिसे एजे स्टाइल्स ने TNA में रहते हुए कभी-कभी यूज किया। जिसे हम फ़ॉस्बरी फ़्लॉप के नाम से जानते है। यह वास्तव में एक हाई-जंपिग के नाम से था जो ओलिंपिक गेम्स में एक तकनीक के रुप में फेमस हुआ। एजे स्टाइल्स ने इस मूव में अपनी भिन्नता डाली। इस मूव में रिंग में टॉप रोप से कूद कर अपने विरोधी के ऊपर हमला किया जाता है। आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि यह मूव इतना खतरनाक है कि एजे ने इसे अपने शुरुआती दिनों में बहुत कम यूज किया।

youtube-cover