4 मौके जब जिंदर महल ने साबित किया कि वह एक फैशन आइकॉन हैं

0b8ce-1512228509-500

जबसे WWE में जिंदर महल द्वारा एक बदलाव लाया गया है (यहां हम उनके शारीरिक बनावट में आए बदलाव कि बात नहीं कर रहे हैं), तबसे हर कोई ये जानने को बेताब है कि आखिरकार उनमें ये बदलाव आया कैसे? आखिर रिक फ्लेयर सबसे स्टाइलिंग और प्रोफाइलिंग रैसलर रहे हैं तो आखिर 3MB के इस मेंबर ने ऐसा क्या किया कि वो आज इतने अद्भुत दिखते हैं? खैर इसके बारे में तो वो ही बताएंगे, लेकिन हम आपको बताते हैं उन 5 ड्रैसेज के बारे में जो ये साबित करते हैं कि इस जॉबर ने अपने आप में बहुत बदलाव किए हैं।


नवंबर 28, 2017: जिंदर महल ने सिंह ब्रदर्स की धुलाई की, अपनी प्लेड पोषाक में

जब जिंदर महल के साथी सिंह ब्रदर्स , एजे स्टाइल्स संग अपना मैच हार गए तो भूतपूर्व WWE चैंपियन ने अपना आपा खो दिया और वो अपने पुराने साथियों पर ही प्रहार कर बैठे, जिसकी वजह से उनके एंकल मसल भी दिखने लगे। अब ये बात तो तय है कि ये ड्रैस शायद आप और हम पर अच्छी ना लगे, लेकिन जिंदर पर ये खूब फबती है।

अगस्त 1, 2017: समर टाई

49b91-1512228745-500

अगर आप अपने प्लेन ब्लैक सूट को अच्छा दिखाना चाहते हैं तो आप क्या करेंगे? ज़्यादा कुछ नहीं, बस एक गार्डन बनी नैक टाई पहन लीजिए। इसकी वजह से होगा ये कि आप चाहे इस बारे में बात कर रहे हों कि आपका अगला प्रतिद्वंद्वी कौन होगा: जॉन सीना या नाकामुरा? लोग सब छोड़कर इस बात पर गौर करेंगे कि आप कैसे दिख रहे हैं, और मॉडर्न डे महाराजा ने इस ऑउटफिट को भी पूरी शान से सुसज्जित कर दिया।

जुलाई 4, 2017: वाइन कलर सूट

ed92c-1512228984-500

भले ही इस दिन WWE चैंपियन की छुट्टी थी, लेकिन तब भी उन्होंने रैंडी ऑर्टन पर तंज ज़रूर कसा। इस बात को कहने के लिए वो एक मैरून कलर के सूट में आए जिसकी वजह से वो फैंस संग जुड़ सके और सबको उनका फैशन स्टाइल काफी पसंद आया। अब एक ऐसे दिन भी आप एकदम सूट में आएं जिस दिन आपकी छुट्टी हो तो वो वैल ड्रेस्ड ही कहा जाएगा, है कि नहीं?

मई 23, 2017: सेलिब्रेशन के लिए बनी हुई टाई

9ff77-1512229187-500

ये वो मुक़द्दस दिन है जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा, क्योंकि इसी दिन पहली बार जिंदर महल के रेन की शुरुआत हुई थी और इसका आनंद अगर एक अच्छे उत्सव संग ना हो तो वो फीका हो जाता है। इस उत्सव की विशेषता थी जिंदर महल का वो सूट और उनकी टाई। ये वो चीज़ है जिसने उनका साथ आजतक नहीं छोड़ा है। लेखक: एंड्रू टैक्सेइरा, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications