जुलाई 4, 2017: वाइन कलर सूट
भले ही इस दिन WWE चैंपियन की छुट्टी थी, लेकिन तब भी उन्होंने रैंडी ऑर्टन पर तंज ज़रूर कसा। इस बात को कहने के लिए वो एक मैरून कलर के सूट में आए जिसकी वजह से वो फैंस संग जुड़ सके और सबको उनका फैशन स्टाइल काफी पसंद आया। अब एक ऐसे दिन भी आप एकदम सूट में आएं जिस दिन आपकी छुट्टी हो तो वो वैल ड्रेस्ड ही कहा जाएगा, है कि नहीं?
Edited by Staff Editor