5 मौके जब WWE में डिज़र्विंग सुपरस्टार ने चैंपियनशिप जीती

कुछ हफ्ते पहले ही केविन ओवन्स WWE के यूनिवर्सल चैंपियन बने। कई कमाल के मैच देने और करीब एक दशक दुनिया भर तक घूमने के बाद आख़िरकार उनका सपना पूरा हुआ और वे WWE का बड़ा ख़िताब अपने नाम करने में सफल हुए।

इसपर WWE यूनिवर्स चैंट करने लगी, "यू डिज़र्व इट", इस मौके का मजा लेते हुए केविन ओवन्स रिंग के बीच में खड़े हो गए। लेकिन ओवन्स पहले स्टार नहीं है जिन्हें ख़िताब जीतने के लिए काफी समय इंतज़ार करना पड़ा था। आज हम ऐसे ही 5 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें ख़िताब जीतने के लिए इंतज़ार करना पड़ा: 5. शाशा बैंक्स

youtube-cover

इस साल के रैसलमेनिया पर हम सब शाशा बैंक्स को नई WWE विमेंस चैंपियन बनकर सामने आने की उम्मीद कर रहे थे। रॉयल रम्बल 2016 में जब उन्होंने वापसी की तब WWE यूनिवर्स ने उनका जमकर स्वागत किया, तब हम समझ गए थे कि वे दर्शकों के बीच खासी लोकप्रिय हैं। रैसलमेनिया पर WWE ने शार्लेट, बेकी लिंच और शाशा बैंक्स के बीच में ट्रिपल थ्रेट मैच आयोजित करने का निर्णय किया। यहाँ पर WWE ने बड़ी घोषणा करी कि वे डीवाज़ टाइटल को रिटायर करेंगे और ये तीनों WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे। यहाँ और हमें महिलाओं के नए दौर के शुरुआत की भनक मिल गयी और इस नए दौर का नेतृत्व करने के लिए शाशा बैंक्स के अलावा कोई और अच्छा विकल्प नहीं हो सकता था। वैसे रैसलमेनिया पर WWE शार्लेट को विजेता बुक किया लेकिन समरस्लैम के पहले रॉ पर शार्लेट और शाशा बैंक्स का आमना-सामना हुआ। वहाँ पर शाशा बैंक्स ने शार्लेट को हराकर ख़िताब जीता लेकिन चोटिल होने के कारण उसे समरस्लैम पर हार गई। 4. मिक फॉली

youtube-cover

जानलेवा स्टंट्स और द अंडरटेकर के साथ "किंग ऑफ द रिंग" मैच के लिए मिक फॉली लेजेंड बन गए। दर्शकों के लिए खून, पसीना बहाने के बाद उन्होंने WWE से करार किया और मैनकाइंड के नाम से डेब्यू किया। WWE का एक यादगार लम्हा है जब मिक फॉली ने "हैल इन ए शैल" मैच के दौरान शैल के ऊपर से अनाउंसर की टेबल पर छलांग लगाई थी। उन्हें केज की छत पर चोकस्लैम दिया गया था और उन्होंने जैसे-तैसे मैच खत्म किया। मिक के करियर की सबसे बड़ी जीत जनवरी '99 में आई जब वे WWE चैंपियनशिप जीते। उनकी जीत मंडे नाईट वॉर पर भी असरदार पड़ी क्योंकि WCW के काफी दर्शक फॉली की जीत के बाद WWE की ओर मुड़ गये। इसके बाद WWE ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और WCW को बिज़नस से बाहर कर दिया। 3. एडी गुरेरो

youtube-cover

अगर कोई ऐसा इंसान है जो स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के लिए पैदा हुआ हो, तो वो है एडी गुरेरो। रिंग में उनकी काबिलियत शानदार थी, वे रैसलिंग इतिहास के मजेदार रैसलर्स में से एक थे। उनका सिद्धांत "झूठ, धोखा और चोरी" से उन्होंने दर्शकों का प्यार हासिल किया। शिखर तक पहुंचने के लिए एडी गुरेरो ने अपना रास्ता खुद बनाया। लेकिन एडी गुरेरो के पास एक चीज़ न होने का दुःख था, वो WWE चैंपियनशिप थी। साल 2004 में एडी गुरेरो अपने टॉप फॉर्म में थे। पहले WWE US टाइटल जीतने के बाद उन्होंने टैग टीम चैंपिनशिप जीती और स्मैकडाउन पर उनके पास केवल एक ख़िताब की कमी थी। नो मर्सी पर एडी गुरेरो ने ब्रॉक लैसनर से मुकाबला करते हुए उन्हें हराकर WWE चैंपियनशिप जीती। इसपर उनके प्रसंशक, उनके परिवार और खुद एड़ी की आँखें नम हो गयी। आख़िरकार एड़ी ने वो बड़ा ख़िताब अपने नाम किया। सालों तक संघर्ष करने के बाद अंत में एड़ी की जीत हुई और वे WWE चैंपियन कहलाए। 2. क्रिस बैनो

youtube-cover
नोट:

यहाँ पर हम बेन्वा को WCW के चैंपियन के तौर पर नहीं देख रहे। यहाँ पर कई सवाल उठ सकते हैं। क्योंकि बैनो ने जब ख़िताब जीता उस समय ऐसे कोई ऐसा नहीं था, जिसे ये पता न हो की बैनो जीत के हकदार हैं। रॉयल रम्बल 2004 में जब बिग शो और बैनो आखिरी दो रैसलर बचे थे। रिंग में तब एक दर्शक ने कहा कि यहाँ पर चाहे जो विजेता हो, रैसलमेनिया 20 फ्लॉप होगा। लेकिन रैसलमेनिया पर क्रिस बैनो ने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके जश्न के दौरान बैनो का साथ देने उनके दोस्त एड़ी गुरेरो आए। दोनों दोस्त करीब एक दशक से दुनिया भर घूम रहे थे और बिज़नेस के सबसे बड़े मंच पर सबसे मूल्यवान ख़िताब को लेकर खड़े थे। दोनों की आँखों से आंसू बहने लगे और वे एक दूसरे के गले लग गए। रैसलिंग इतिहास का यह एक बड़ा ही भावुक लम्हा था। 1. डेनियल ब्रायन

youtube-cover

नंबर एक स्थान पर WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतनेवाले सबसे बड़े अंडरडॉग हैं- डेनियल ब्रायन। ब्रायन के करियर के शुरुआत में लगभग हर आदमी ने उनसे कहा था कि वे कभी प्रोफेशनल रैसलर नहीं बन पाएंगे और ब्रायन को यहाँ तक आने में काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन इस के बाद डेनियल ब्रायन पूरे विश्व में घूमने निकल पड़े। उन्होंने दुनिया भर में रैसलिंग की और सबसे अच्छे तकनीकी रैसलर कहलाए जाने लगे। जब WWE में आए तो सभी को उम्मीद थी कि वे अगले जेमी नोबल बनेंगे। हालांकि WWE मैनेजमेंट ने डेनियल ब्रायन को किनारे करने की भरपूर कोशिश की लेकिन रिंग में ब्रायन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, जिससे उन्हें नज़रअंदाज़ करना मुश्किल पड़ गया। हालांकि ब्रायन WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीते थे, लेकिन वो कुछ खास नहीं लगा। ब्रायन की "सिंड्रैला स्टोरी" पूरी हुई रैसलमेनिया 30 में जहाँ पर वे मुख्य ईवेंट का हिस्सा थे और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। हालांकि इसके बाद जल्द ही ब्रायन को सन्यास लेना पड़ा, लेकिन 70,000 दर्शकों के सामने उनकी यस चैंट हम कभी नहीं भूल सकते। लेखक: अखिलेश गंनावरपु, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी