यहाँ पर हम बेन्वा को WCW के चैंपियन के तौर पर नहीं देख रहे। यहाँ पर कई सवाल उठ सकते हैं। क्योंकि बैनो ने जब ख़िताब जीता उस समय ऐसे कोई ऐसा नहीं था, जिसे ये पता न हो की बैनो जीत के हकदार हैं। रॉयल रम्बल 2004 में जब बिग शो और बैनो आखिरी दो रैसलर बचे थे। रिंग में तब एक दर्शक ने कहा कि यहाँ पर चाहे जो विजेता हो, रैसलमेनिया 20 फ्लॉप होगा। लेकिन रैसलमेनिया पर क्रिस बैनो ने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। इसके जश्न के दौरान बैनो का साथ देने उनके दोस्त एड़ी गुरेरो आए। दोनों दोस्त करीब एक दशक से दुनिया भर घूम रहे थे और बिज़नेस के सबसे बड़े मंच पर सबसे मूल्यवान ख़िताब को लेकर खड़े थे। दोनों की आँखों से आंसू बहने लगे और वे एक दूसरे के गले लग गए। रैसलिंग इतिहास का यह एक बड़ा ही भावुक लम्हा था।