नंबर एक स्थान पर WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतनेवाले सबसे बड़े अंडरडॉग हैं- डेनियल ब्रायन। ब्रायन के करियर के शुरुआत में लगभग हर आदमी ने उनसे कहा था कि वे कभी प्रोफेशनल रैसलर नहीं बन पाएंगे और ब्रायन को यहाँ तक आने में काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन इस के बाद डेनियल ब्रायन पूरे विश्व में घूमने निकल पड़े। उन्होंने दुनिया भर में रैसलिंग की और सबसे अच्छे तकनीकी रैसलर कहलाए जाने लगे। जब WWE में आए तो सभी को उम्मीद थी कि वे अगले जेमी नोबल बनेंगे। हालांकि WWE मैनेजमेंट ने डेनियल ब्रायन को किनारे करने की भरपूर कोशिश की लेकिन रिंग में ब्रायन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, जिससे उन्हें नज़रअंदाज़ करना मुश्किल पड़ गया। हालांकि ब्रायन WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने के पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीते थे, लेकिन वो कुछ खास नहीं लगा। ब्रायन की "सिंड्रैला स्टोरी" पूरी हुई रैसलमेनिया 30 में जहाँ पर वे मुख्य ईवेंट का हिस्सा थे और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। हालांकि इसके बाद जल्द ही ब्रायन को सन्यास लेना पड़ा, लेकिन 70,000 दर्शकों के सामने उनकी यस चैंट हम कभी नहीं भूल सकते। लेखक: अखिलेश गंनावरपु, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी