रैसलमेनिया 32 में ज़ैक राइडर ने सभी को चौंकाते हुए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम किया। सभी को ये उम्मीद थी कि ओवन्स या फिर जाय्न AT&T स्टेडियम से चैंपियन बनकर बाहर निकलेंगे, राइडर ने ऐसा होना नहीं दिया।
हालांकि राइडर ज्यादा समय तक जश्न नहीं मना पाएं। रैसलमेनिया के अगले ही रात को मंडे नाईट रॉ में राइडर का सामना हुआ मिज से और दांवपर थी IC चैंपियनशिप। मिज की पत्नी और पूर्व रैसलर मराइस ने सभी को चौंकाते हुए एंट्री की। इससे राइडर विचलित हुए और मिज ने मौके का फायदा उठा कर मिज ने ख़िताब अपने नाम किया।
केवल एक दिन तक ख़िताब अपने पास रखनेवाले राइडर न तो पहले रैसलर थे और न ही आखरी रैसलर होंगे।
आज हम ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में बात करते हैं, जो केवल एक ही दिन या उससे कम तक चैंपियन रहे:
#5 द मिज इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हार गए
1 / 5
NEXT
Published 11 Apr 2016, 13:08 IST