5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपना ख़िताब 24 घंटे के भीतर गंवा दिया

रैसलमेनिया 32 में ज़ैक राइडर ने सभी को चौंकाते हुए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम किया। सभी को ये उम्मीद थी कि ओवन्स या फिर जाय्न AT&T स्टेडियम से चैंपियन बनकर बाहर निकलेंगे, राइडर ने ऐसा होना नहीं दिया। हालांकि राइडर ज्यादा समय तक जश्न नहीं मना पाएं। रैसलमेनिया के अगले ही रात को मंडे नाईट रॉ में राइडर का सामना हुआ मिज से और दांवपर थी IC चैंपियनशिप। मिज की पत्नी और पूर्व रैसलर मराइस ने सभी को चौंकाते हुए एंट्री की। इससे राइडर विचलित हुए और मिज ने मौके का फायदा उठा कर मिज ने ख़िताब अपने नाम किया। केवल एक दिन तक ख़िताब अपने पास रखनेवाले राइडर न तो पहले रैसलर थे और न ही आखरी रैसलर होंगे। आज हम ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में बात करते हैं, जो केवल एक ही दिन या उससे कम तक चैंपियन रहे:

Ad

#5 द मिज इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हार गए

youtube-cover
Ad

इस मंडे नाईट रॉ पर द मिज ने राइडर के साथ जो किया, वैसे ही कुछ साल पहले उनके साथ हो चुका है, वें इसका दर्द अच्छे से समझते हैं। रैसलमेनिया 29 में द मिज ने वेड बर्रेट को हराकर उनसे IC जीत ली थी। लेकिन इसके बाद मंडे नाईट रॉ में नेक्सस के लीडर ने बदला लेने के तहत मिज को चुनौती दी और ख़िताब जीत वापस अपने नाम किया। वैसे ये पहला मौका नहीं था जब मिज अपना ख़िताब 24 घंटे के भीतर हारें हो। 2014 के नाईट ऑफ़ चैंपियंस पे पर व्यू मिज का सामना हुआ डोल्फ़ ज़िगलर से और वापस दांव पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप थी। मिज ने ज़िगलर को हरा कर ख़िताब जीत लिया, लेकिन 24 घन्टे के बाद ही रॉ में ज़िगलेर ने मिज को हरा कर ख़िताब वापस जीत लिया।

#4 मैनकाइंड वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ट्रिपल एच के हाथों हारे

youtube-cover
Ad

माइक फॉली आज WWE के सबसे लोकप्रिय लेजेंड हैं। लेकिन अपने शुरूआती दिनों में माइक फॉली इतने असरदार नहीं हुआ करते थे। उस समय वे मैनकाइंड के किरदार में थे। विंस मैकमैहन ने अपने कट्टर विरोधी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को पीछे करने के लिए मैनकाइंड को लाया था। लेकिन समय के साथ साथ मैनकाइंड के किरदार में काफी सुधार हुआ और मैनकाइंड का 1999 के समरस्लैम में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड से मुकाबला हुआ। मैनकाइंड ख़िताब जीत गए। यह उनकी तीसरी ख़िताबी जीत थी और WWE के साथ आखिरी। लेकिन अगले ही रात रॉ में मैनकाइंड को ट्रिपल एच के खिलाफ अपने टाइटल डिफेंड करना था। ट्रिपल एच ने ये मैच जीत लिया। मैच जीतने के लिए ट्रिपल एच ने मैनकाइंड को थंबस्टैक्स के ढेर पर पेडिग्री दिया।

#3 हॉगन ने रैंडी सैवेज को WCW चैंपियनशिप के लिए हराया

youtube-cover
Ad

रैंडी सैवेज रैस्लिंग के बिज़नस के एक बड़े रैसलर हैं। रैसलमेनिया III में रिकी स्टीमबोट ले साथ उनकी फाइट अपने समय से आगे थी। इससे रैंडी ने कंपनी को बढ़ने में मदद की और अपने आप को भी एक बड़ा रैसलर साबित किया। उनकी तरह का करिश्माई खिलाडी कोई दूसरा नहीं था। 90 के शुरूआती दौर में रैंडी ने विंस मैकमैहन के साथ मतभेद के चलते WWE छोड़कर WCW से जुड़ गए। अप्रैल 1998 में स्प्रिंग स्टैम्पीड में WCW चैंपियनशिप के लिए रैंडी सैवेज का सामना हुआ स्टिंग से। नैश की मदद से रैंडी ने स्टिंग को हरा दिया। इसके साथ ही वे ACL से भी आगे बढ़ते गए। अगली रात नाइट्रो में सैवेज का मुकाबला हुआ हॉलीवुड हॉगन से हुआ। यहाँ भी नाइट्रो ने सैवेज के मदद की कोशिश की, लेकिन ब्रेट हार्ट की उपस्तिथि के कारण ऐसा कर नहीं पाएं। साल भर बाद ऐसी ही स्तिथि में रैंडी सैवेज WCW चैंपियन बने। बीच पे पर व्यू में रैंडी ने ये ख़िताब चौथी बार जीता। वापस अगली रात केविन नैश की सैवेज को मदद करने के कारण, हॉगन ने वापस उन्हें हरा दिया।

#2 केन एक दिन के लिए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने

youtube-cover
Ad

केन कंपनी के सबसे वफादार रैसलर हैं। साल 1998 के एटिट्यूड एरा में ऑस्टिन के खिलाफ लड़ने के लिए विंस मैकमैहन ने केन को चुना था। पहला मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए था। इस मैच में अंडरटेकर ने दखल देते हुए ऑस्टिन को गिरा दिया। इससे ऑस्टिन अपना ख़िताब हार गए। लेकिन ऑस्टिन ने अगले ही रात रीमैच के तहत वापस केन का सामना किया। ऑस्टिन ने केन को हरा कर ख़िताब दोबारा जीता। ये ऑस्टिन की दूसरी जीत थी तो वहीँ पहली बार चैंपियन बने केन की हार।

#1 ऑस्टिन की दखल के कारण ब्रेट हार्ट WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हार गए

youtube-cover
Ad

साल 1997 में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय था, शॉन माइकल्स की "मुस्कुराहट खोना" और रैसलमेनिया के कुछ हफ्ते पहले ही चैंपियनशिप जीतना। इसलिए WWE को खली पड़े चैंपियनशिप इन योर हाउस 13: फाइनल फोर इन फोर कॉर्नर मैच में दावँ पर लगाना पड़ा। इसमें ब्रेट हार्ट, वाडर, अंडरटेकर और ऑस्टिन मुकाबला कर रहे थे। यहाँ पर ब्रेट हार्ट ख़िताब जीत गए लेकिन अगली रात रॉ में उन्हें ख़िताब साइको किड के खिलाफ डिफेंड करनी थी। मैच में स्टोन कोल्ड ने दखल दी और इससे ब्रेट की हार हुई। वे ब्रेट से रैसलमेनिया में मुकाबला करने के लिए समझाने आए थे। ख़िताब जीतने के 24 घंटे के भीतर ही ब्रेट हार्ट मैच हार गए और रैसलमेनिया 13 के सबमिशन मैच में ऑस्टिन से मुकाबला किया। उसके बाद बाकी सब इतिहास है। लेखक: अखिलेश गन्नावरपु, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications