#3 हॉगन ने रैंडी सैवेज को WCW चैंपियनशिप के लिए हराया
रैंडी सैवेज रैस्लिंग के बिज़नस के एक बड़े रैसलर हैं। रैसलमेनिया III में रिकी स्टीमबोट ले साथ उनकी फाइट अपने समय से आगे थी। इससे रैंडी ने कंपनी को बढ़ने में मदद की और अपने आप को भी एक बड़ा रैसलर साबित किया। उनकी तरह का करिश्माई खिलाडी कोई दूसरा नहीं था। 90 के शुरूआती दौर में रैंडी ने विंस मैकमैहन के साथ मतभेद के चलते WWE छोड़कर WCW से जुड़ गए। अप्रैल 1998 में स्प्रिंग स्टैम्पीड में WCW चैंपियनशिप के लिए रैंडी सैवेज का सामना हुआ स्टिंग से। नैश की मदद से रैंडी ने स्टिंग को हरा दिया। इसके साथ ही वे ACL से भी आगे बढ़ते गए। अगली रात नाइट्रो में सैवेज का मुकाबला हुआ हॉलीवुड हॉगन से हुआ। यहाँ भी नाइट्रो ने सैवेज के मदद की कोशिश की, लेकिन ब्रेट हार्ट की उपस्तिथि के कारण ऐसा कर नहीं पाएं। साल भर बाद ऐसी ही स्तिथि में रैंडी सैवेज WCW चैंपियन बने। बीच पे पर व्यू में रैंडी ने ये ख़िताब चौथी बार जीता। वापस अगली रात केविन नैश की सैवेज को मदद करने के कारण, हॉगन ने वापस उन्हें हरा दिया।