#2 केन एक दिन के लिए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने
Ad
Ad
केन कंपनी के सबसे वफादार रैसलर हैं। साल 1998 के एटिट्यूड एरा में ऑस्टिन के खिलाफ लड़ने के लिए विंस मैकमैहन ने केन को चुना था। पहला मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए था। इस मैच में अंडरटेकर ने दखल देते हुए ऑस्टिन को गिरा दिया। इससे ऑस्टिन अपना ख़िताब हार गए। लेकिन ऑस्टिन ने अगले ही रात रीमैच के तहत वापस केन का सामना किया। ऑस्टिन ने केन को हरा कर ख़िताब दोबारा जीता। ये ऑस्टिन की दूसरी जीत थी तो वहीँ पहली बार चैंपियन बने केन की हार।
Edited by Staff Editor