#1 ऑस्टिन की दखल के कारण ब्रेट हार्ट WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हार गए
साल 1997 में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय था, शॉन माइकल्स की "मुस्कुराहट खोना" और रैसलमेनिया के कुछ हफ्ते पहले ही चैंपियनशिप जीतना। इसलिए WWE को खली पड़े चैंपियनशिप इन योर हाउस 13: फाइनल फोर इन फोर कॉर्नर मैच में दावँ पर लगाना पड़ा। इसमें ब्रेट हार्ट, वाडर, अंडरटेकर और ऑस्टिन मुकाबला कर रहे थे। यहाँ पर ब्रेट हार्ट ख़िताब जीत गए लेकिन अगली रात रॉ में उन्हें ख़िताब साइको किड के खिलाफ डिफेंड करनी थी। मैच में स्टोन कोल्ड ने दखल दी और इससे ब्रेट की हार हुई। वे ब्रेट से रैसलमेनिया में मुकाबला करने के लिए समझाने आए थे। ख़िताब जीतने के 24 घंटे के भीतर ही ब्रेट हार्ट मैच हार गए और रैसलमेनिया 13 के सबमिशन मैच में ऑस्टिन से मुकाबला किया। उसके बाद बाकी सब इतिहास है। लेखक: अखिलेश गन्नावरपु, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी