5 मौके जब रैसलर्स होम इनवेज़न में शामिल थे

एरीना के बाहर होने वाली रेसलिंग ने हमेशा से दर्शकों को आकर्षित किया है। बातचीत, आमतौर में सेगमेंट और बैकस्टेज की तुलना में एरीना के बाहर के मैचेस ज्यादा दिलचस्प होते हैं। इसकी अच्छी बात ये है कि हम इसे एरीना सेगमेंट में से छांट सकते हैं। एक ऐसे ही एरीना के बाहर का सेगमेंट है, होम इनवेज़न। होम इनवेज़न खतरनाक होते हैं, इसलिए WWE इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करती। लेकिन जब भी वें इसका इस्तेमाल करते हैं, वो शानदार होता है। वैसे अगर सही में एक होम इनवेज़न होता है जिसमे कोई रेसलिंग स्टार शामिल हो, तो दर्शकों को ये आकर्षित करती है। ऐसे ही WWE सुपरस्टार्स से जुडी कुछ होम इनवेज़न के बारे में बात करते हैं:

#5 ऐज और जॉन सीना

youtube-cover

जॉन सीना के करियर में उनका फिउड कई सुपरस्टार्स से हो चूका है। जॉन सीना और ऐज के बीच की फिउड बाकी स्टोरीलाइन से ज़रा हटके थी। 2006 के समरस्लैम में दोनों का मुकाबला होना था, उसके पहले WWE ने इस फिउड को पर्सनल बनाने का निर्णय लिया। ऐज, सीना के घर पहुँच गए और सीना के पिता पर हमला कर दिया। उन्होंने बस एक थप्पड़ मारा, लेकिन दोनों के बीच पहले से गरमा गर्मी थी इसलिए ये मामल एक कदम और आगे चला गया। इस पुरे सेगमेंट में एज ने हील के रूप में अच्छा काम किया और उस थप्पड़ के बार उन्होंने जो शैतानी हंसी दी वो कमाल की थी।

#4 डेनियल ब्रायन ने इनवेडर को रोका

danielbryanblue-1454416314-800

इस लिस्ट में जहाँ बाकि के नाम स्टोरीलाइन के तहत है, वहीँ डेनियल ब्रायन ने असल ज़िन्दगी में इनवेडर को रोका। 2014 में डेनियल ब्रायन ब्री बैला के साथ अपने घर लौट रहे थे, तब उन्होने दो लोगों को भागते हुए देखा। ये दोनों लोग ब्रायन के घर का पिछला दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसे थे और ब्रायन को देखकर भागने लगे। ब्रायन उस समय चोटिल होने के कारण रिंग से बाहर थे, उन्होंने दोनों घुसपैठियों का पीछा किया। ब्रायन 22 वर्षीय चोर से लड़ते रहे और फिर उसे पुलिस के हवाले किया, वहीँ उसका दूसरा साथी भाग गया। चोटिल होने के बाद भी ब्रायन ने बहादुरी दिखाई, इसलिए ये घटना कमाल की है।

#3 DDP और अंडरटेकर

youtube-cover

WCW में काफी समय रहने के बाद डायमंड डैलास पेज ने 2001 में WWE में एंट्री की। WWE उनका डेब्यू बड़ा करवाना चाहती थी, इसलिए उन्हें अंडरटेकर के से सामने रिंग में खड़ा करवाया गया। आधिकारिक डेब्यू के पहले सभी ने DDP को अंडरटेकर के घर में और उनकी पत्नी सारा पर तांक-झांक करते देखा गया। ये वीडियो डरावना था और कई हफ़्तों तक दिखाया गया। लेकिन इस वीडियो ने वैसा असर ज़रूर किया जैसा की WWE ने उम्मीद की थी। इस इनवेज़न में अंडरटेकर और DDP का आमना सामना तो नहीं हुआ, लेकिन किसी की बीवी पर इस तरह से टांक-झांक करना इसी श्रेणी में शामिल होता है।

#2 ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

रेसलमेनिया XXV में रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के बीच का फिउड एक अच्छा फिउड था। इसमें पूरी मैकमैहन फैमिली शामिल थी और सबसे कमाल की बात थी ट्रिपल एच का रैंडी ऑर्टन के घर इनवेज़न करना। ऑर्टन ने स्टेफ़नी मैकमैहन, शेन मैकमैहन और विंस मैकमैहन के साथ जो किया, उसके बाद ट्रिपल एच ने ये कदम उठाया। बदला लेने के लिए हंटर, स्लेजहैमर लेकर ऑर्टन के घर पहुँच गए। इस सांसे थांबने वाले सेगमेंट में ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन को ढूंडा और उन्हें घर से सामने वाली खिड़की से बाहर फेंका। हंटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन ये सेगमेंट कामयाब रहा।

#1 ब्रायन पिलमैन और स्टीव ऑस्टिन

youtube-cover

जिस तरह से ब्रायन पिलमैन और स्टीव ऑस्टिन का होम इंवेज़न हुआ, उससे प्रो रेसलिंग को एक नई पहचान मिली। कुछ लोगों का मानना था कि ये एटिट्यूड एरा की शुरुआत थी और ये जितनी असरदार थी, उसे देख कर लग रहा है कि ज़रूर शुरुआत होगी। 1996 में ऑस्टिन और पिलमैन के बीच ये फिउड हुआ था। ऑस्टिन को पिलमैन ने बदला लेना था और इसलिए वें उनके घर जा पहुंचे। गेराज में बड़े कारों को तोड़ते हुए और पिलमैन के दो दोस्तों पर हमला कर के ऑस्टिन बन्दूक के साथ पिलमैन के घर म घुस गए। गोली चलने के आवाज के बाद स्क्रीन काली दिखने लगी। इसपर कई विवाद हुए, लेकिन WWE के इतिहास में ये मिल का पत्थर साबित हुई। लेखक: रंजीत रवींद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी