#3 DDP और अंडरटेकर
WCW में काफी समय रहने के बाद डायमंड डैलास पेज ने 2001 में WWE में एंट्री की। WWE उनका डेब्यू बड़ा करवाना चाहती थी, इसलिए उन्हें अंडरटेकर के से सामने रिंग में खड़ा करवाया गया। आधिकारिक डेब्यू के पहले सभी ने DDP को अंडरटेकर के घर में और उनकी पत्नी सारा पर तांक-झांक करते देखा गया। ये वीडियो डरावना था और कई हफ़्तों तक दिखाया गया। लेकिन इस वीडियो ने वैसा असर ज़रूर किया जैसा की WWE ने उम्मीद की थी। इस इनवेज़न में अंडरटेकर और DDP का आमना सामना तो नहीं हुआ, लेकिन किसी की बीवी पर इस तरह से टांक-झांक करना इसी श्रेणी में शामिल होता है।
Edited by Staff Editor