#2 ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन
रेसलमेनिया XXV में रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच के बीच का फिउड एक अच्छा फिउड था। इसमें पूरी मैकमैहन फैमिली शामिल थी और सबसे कमाल की बात थी ट्रिपल एच का रैंडी ऑर्टन के घर इनवेज़न करना। ऑर्टन ने स्टेफ़नी मैकमैहन, शेन मैकमैहन और विंस मैकमैहन के साथ जो किया, उसके बाद ट्रिपल एच ने ये कदम उठाया। बदला लेने के लिए हंटर, स्लेजहैमर लेकर ऑर्टन के घर पहुँच गए। इस सांसे थांबने वाले सेगमेंट में ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन को ढूंडा और उन्हें घर से सामने वाली खिड़की से बाहर फेंका। हंटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन ये सेगमेंट कामयाब रहा।
Edited by Staff Editor