#1 ब्रायन पिलमैन और स्टीव ऑस्टिन
जिस तरह से ब्रायन पिलमैन और स्टीव ऑस्टिन का होम इंवेज़न हुआ, उससे प्रो रेसलिंग को एक नई पहचान मिली। कुछ लोगों का मानना था कि ये एटिट्यूड एरा की शुरुआत थी और ये जितनी असरदार थी, उसे देख कर लग रहा है कि ज़रूर शुरुआत होगी। 1996 में ऑस्टिन और पिलमैन के बीच ये फिउड हुआ था। ऑस्टिन को पिलमैन ने बदला लेना था और इसलिए वें उनके घर जा पहुंचे। गेराज में बड़े कारों को तोड़ते हुए और पिलमैन के दो दोस्तों पर हमला कर के ऑस्टिन बन्दूक के साथ पिलमैन के घर म घुस गए। गोली चलने के आवाज के बाद स्क्रीन काली दिखने लगी। इसपर कई विवाद हुए, लेकिन WWE के इतिहास में ये मिल का पत्थर साबित हुई। लेखक: रंजीत रवींद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor