WWE में अक्सर ऐसा देखा गया है जब WWE ने चैम्पियन से उसकी चैंपियनशिप को छीन लिया हो, कई बार यह किसी इंजरी के कारण हुआ, तो कभी इसमें काफी विवाद रहा। पिछले साल फिन बैलर ने खुद ही अपने टाइटल को छोड़ दिया था, जब उन्होंने कंधे के चोट के कारण यह फ़ैसला किया था। इस लिस्ट में हम उन्हीं चैम्पियंस पर नज़र डालेंगे, जिन्हें टाइटल छीन लिया गया।
1- जॉन सीना- 2007
जॉन सीना उन रैसलर्स में शामिल हैं, जो कई बार चैम्पियन बन चुके हैं और 2007 में वो एक साल से ज्यादा समय के लिए चैम्पियन बने रहे थे। हालांकि उनके लिए चीजें बदली मिस्टर कैनेडी के खिलाफ हुए मैच में, जहां सीना इंजर्ड हो गए थे। विंस मैकमैहन के पास उनको हटाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। उन्होंने उस टाइटल को रैंडी ऑर्टन को दें दिया, जो उस समय सीना के साथ फिउड में थे। सीना को उसके बाद वापसी में कुछ समय लगा और उन्होंने रॉयल रंबल में धमाकेदार वापसी की और पहली बार रंबल मैच जीता। हालांकि वो रैसलमेनिया में वो टाइटल जीतने में नाकामयाब हुए और वो रैसलमेनिया में हार गए।
2- हल्क होगन- 1991
WWE को जॉइन करने के बाद वो हल्क होगन के साथ फिउड में आ गए और उनकी वजह से होगन, टेकर के खिलाफ टाइटल हार गए। हालांकि होगन ने 6 दिन बाद उस टाइटल को अपने नाम किया। जैक टुन्ने जो उस समय ऑन स्क्रीन प्रेसिडेंट थे, वो इतनी जल्दी टाइटल चेंज से खुश नहीं थे, इसी वजह से उन्होंने होगन से चैंपियनशिप को छीन लिया।
3- एंटोनियो इनोकी- 1979
इनोकी जिन्हें इस बिजनेस को लैजेंड कहा जाता है, जिन्होंने WWE टाइटल को 1979 में बॉब बैकलैंड को जापान में हराकर जीता था। एक हफ्ते बाद बैकलैंड उस टाइटल को रीमैच में जीत गए थे, लेकिन उनके जीतने से पहले ही उसे नो कॉन्टेस्ट करार दे दिया गया था। इनोकी ने उस समय टाइटल लेने से मना कर दिया, क्योंकि बैकलैंड ने उन्हें रिंग के बीच में पिन किया था। जिसके बाद बैकलैंड ने बॉबी डंकम को हराकर टाइटल वापस जीत लिया था।
4- सीएम पंक
सीएम पंक ने WWE में अपना बड़ा मुकाम तब बनाया, मनी इन द बैंक पीपीवी में जॉन सीना को हराकर वो टाइटल लेकर चले गए। उन्होंने कंपनी ने वैसा ही किया और टाइटल उनसे छीन लिया। उसके बाद नए चैम्पियन के लिए एक टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसे रे मिस्टीरियो ने जीता, लेकिन कुछ ही घंटों बाद सीना ने वो टाइटल अपने नाम कर लिया। ट्विस्ट खत्म नहीं हुआ था, सीएम पंक अपने टाइटल के साथ कंपनी में वापस आ गए, जिसके बाद इन दोनों का मैच समरस्लैम में बुक हुआ। पंक ने वो मैच जीता, लेकिन अंत में अल्बर्टो डैल रियो द्वारा मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट कैश इन करने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
5- शॉन माइकल्स- 1997
शॉन माइकल्स कभी भी लंबे समय के लिए चैम्पियन नहीं रहे और जब उनके पास इसको सेलिब्रेट करने मौका आया, तो उन्होंने विंस मैकमैहन को यह मौका उनसे छीनने दिया। माइकल्स को रैसलमेनिया में ब्रेट हार्ट के खिलाफ हारने के लिए शेड्यूल किया गया था, लेकिन कुछ निजी प्रॉबलम के कारण उन्होंने अपना फ़ैसला बदल दिया। माइकल्स ने कहा कि वो टाइटल को विंस मैकमैहन को वापस कर दिया, जिससे वो रिटायरमेंट में जा सकें। उस समय माइकल्स को ऐसा लगा ब्रेट हार्ट के खिलाफ टाइटल ड्रॉप करने से अच्छा वो रिटायरमेंट ले लें।