WWE में अक्सर ऐसा देखा गया है जब WWE ने चैम्पियन से उसकी चैंपियनशिप को छीन लिया हो, कई बार यह किसी इंजरी के कारण हुआ, तो कभी इसमें काफी विवाद रहा।
पिछले साल फिन बैलर ने खुद ही अपने टाइटल को छोड़ दिया था, जब उन्होंने कंधे के चोट के कारण यह फ़ैसला किया था। इस लिस्ट में हम उन्हीं चैम्पियंस पर नज़र डालेंगे, जिन्हें टाइटल छीन लिया गया।
1- जॉन सीना- 2007
जॉन सीना उन रैसलर्स में शामिल हैं, जो कई बार चैम्पियन बन चुके हैं और 2007 में वो एक साल से ज्यादा समय के लिए चैम्पियन बने रहे थे। हालांकि उनके लिए चीजें बदली मिस्टर कैनेडी के खिलाफ हुए मैच में, जहां सीना इंजर्ड हो गए थे।
विंस मैकमैहन के पास उनको हटाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। उन्होंने उस टाइटल को रैंडी ऑर्टन को दें दिया, जो उस समय सीना के साथ फिउड में थे।
सीना को उसके बाद वापसी में कुछ समय लगा और उन्होंने रॉयल रंबल में धमाकेदार वापसी की और पहली बार रंबल मैच जीता। हालांकि वो रैसलमेनिया में वो टाइटल जीतने में नाकामयाब हुए और वो रैसलमेनिया में हार गए।