3- एंटोनियो इनोकी- 1979
Ad
इनोकी जिन्हें इस बिजनेस को लैजेंड कहा जाता है, जिन्होंने WWE टाइटल को 1979 में बॉब बैकलैंड को जापान में हराकर जीता था। एक हफ्ते बाद बैकलैंड उस टाइटल को रीमैच में जीत गए थे, लेकिन उनके जीतने से पहले ही उसे नो कॉन्टेस्ट करार दे दिया गया था। इनोकी ने उस समय टाइटल लेने से मना कर दिया, क्योंकि बैकलैंड ने उन्हें रिंग के बीच में पिन किया था। जिसके बाद बैकलैंड ने बॉबी डंकम को हराकर टाइटल वापस जीत लिया था।
Edited by Staff Editor