5- शॉन माइकल्स- 1997
Ad
शॉन माइकल्स कभी भी लंबे समय के लिए चैम्पियन नहीं रहे और जब उनके पास इसको सेलिब्रेट करने मौका आया, तो उन्होंने विंस मैकमैहन को यह मौका उनसे छीनने दिया। माइकल्स को रैसलमेनिया में ब्रेट हार्ट के खिलाफ हारने के लिए शेड्यूल किया गया था, लेकिन कुछ निजी प्रॉबलम के कारण उन्होंने अपना फ़ैसला बदल दिया। माइकल्स ने कहा कि वो टाइटल को विंस मैकमैहन को वापस कर दिया, जिससे वो रिटायरमेंट में जा सकें। उस समय माइकल्स को ऐसा लगा ब्रेट हार्ट के खिलाफ टाइटल ड्रॉप करने से अच्छा वो रिटायरमेंट ले लें।
Edited by Staff Editor