WWE रॉयल रम्बल से जुड़े 5 मजेदार आंकड़े

roman-reigns-1482871937-800

साल के पहले पे पर व्यू, रॉयल रम्बल से WWE के "आधिकारिक" रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत होती है। 30 सुपरस्टार्स रिंग में उतरेंगे और ख़िताब जीतकर रैसलमेनिया के लिए अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे। रॉयल रम्बल साल का ऐसा मैच है जिसे जिसके नतीजे के बारे में अनुमान लगाना आसान काम नहीं है। इस मैच के ज़रिये कई सुपरस्टार्स अपना डेब्यू करते हैं जैसे साल 2016 में एजे स्टाइल्स ने डेब्यू किया था। इसके अलावा कई पूर्व दिग्गज रैसलर्स भी इसी माध्यम से WWE में वापसी करते हैं, जैसा हाल ही में बब्बा रे डडली और डायमंड डलास पेज ने किया था। रॉयल रम्बल के पहले के कुछ हफ़्तों में एनाउंसर एक जानकारी आपको कई बार देंगे। वे कहेंगे "आंकड़ों के हिसाब से।" ये मैसेज सही भी हैं क्योंकि जब आप रॉयल रम्बल के मैच को देखोगे तो आपके सामने भी कई आंकड़े आएंगे। साल 1988 से शुरू हुए इस इवेंट के बारे में हम भी आपको 5 मुख्य आंकड़े बताएँगे। इसमें कई अलग अलग आंकड़े हैं जैसे विजेता की एंट्री नंबर, सबसे ज्यादा समय रिंग में बिताना और सबसे अधिक रैसलर्स को बाहर करना। ये रहे रॉयल रम्बल से जुड़े खास आंकड़े: #5 एक रॉयल रम्बल में सबसे अधिक एलिमिनेशन – 12 (रोमन रेन्स) 2014 के रॉयल रम्बल में शील्ड के सदस्य के रूप में रोमन रेन्स ने रिंग में तूफ़ान ला दिया था। रोमन रेन्स ने उस ईवेंट पर 12 रैसलर्स को एलिमिनेट करते हुए, साल 2001 में केन द्वारा बनाए गए 11 रैसलर्स के एलिमिनेशन का रिकॉर्ड तोडा। रोमन रेन्स ने केवल 3 रॉयल रम्बल में हिस्सा लिया है और 23 रैसलर्स को बाहर किया है। उस हिसाब से वे हर साल 8 रैसलर्स को एलिमिनेट करते हैं। अगर रोमन रेन्स इसी रफ़्तार से आगे बढ़ते गए तो वे केन द्वारा बनाए सबसे अधिक रैसलर्स को बाहर करने के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। केन ने अबतक 44 रैसलर्स को बाहर किया है वहीं रोमन रेन्स के लिए ये आंकड़ा 31 है। इसलिए केन का रिकॉर्ड अब ज्यादा दूर नहीं है। #4 रॉयल रम्बल पर सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड – 44 (केन) kane-1482871410-800 केन ने अपने करियर में कुल 19 बार रॉयल रम्बल में शिरकत की है और इसलिए उनके नाम सबसे ज्यादा रैसलर्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड है। सबसे ज्यादा अपीयरेंस के मामले में केन के बाद दूसरे एक्टिव रैसलर हैं 47 वर्षीय गोल्डस्ट जो 11 रॉयल रम्बल पर दिख चूके हैं। केन की 19 अपीयरेंस में उन्होंने कुल 44 रैसलर्स को एलिमिनेट किया है। साल 2001 में केन ने एक रम्बल मैच में 11 रैसलर्स को बाहर किया और ये उस समय का एक रिकॉर्ड था। 13 साल बाद इस रिकॉर्ड को रोमन रेन्स ने तोड़ा। रोमन रेन्स एक एक्टिव सुपरस्टार हैं जिनके नाम 3 रम्बल मैचों में 23 एलिमिनेशन हैं। इसके अलावा केन के रिकॉर्ड के करीब दूसरे एक्टिव रैसलर हैं द अंडरटेकर, हालांकि वे अब रम्बल मैचों में रैसलिंग नहीं करते। #3 रॉयल रम्बल मैच में सबसे ज्यादा समय तक टिके रहने का रिकॉर्ड – 62:12 (रे मिस्टेरियो) rey-mysterio-1482871499-800 रॉयल रम्बल के इतिहास में ऐसे कुल 5 रैसलर्स हैं जो रिंग में करीब एक घंटे से अधिक समय तक रह चूके हैं। रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच, बॉब बैकलैंड, क्रिस बेन्वा और रे मिस्टेरियो। इनमें से रे मिस्टेरियो के नाम रॉयल रम्बल में सबसे अधिक 62 मिनट्स और 12 सेकंड रहने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने साल 2006 में बनाया था। भले ही रे मिस्टेरियो का कद काफी छोटा था, लेकिन उन्होंने सभी बाधाओं को पार करते हुए रॉयल रम्बल जीतने में कामयाब हुए। उस इवेंट पर उन्होंने दूसरे नंबर पर एंट्री की थी और उनके पहले एंट्री ट्रिपल एच ने की थी। मैच के अंत में ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टेरियो बचे। रे ने बाकि दोनों को एलिमिनेट करते हुए अपने लिए रैसलमेनिया पर जगह पक्की की। #2 ख़िताब जीतनेवाले रैसलर्स की सबसे कॉमन एंट्री नंबर – 27 big-john-studd-1482871285-800 कईयों को ऐसा लग रहा होगा की रॉयल रम्बल पर #30 वे नंबर पर एंट्री करना रैसलर्स के लिए काफी फायदेमंद होता होगा, लेकिन ऐसा सच नहीं है। #27 वें नंबर पर एंट्री करनेवाले रैसलर ने रॉयल रम्बल को कुल चार बार जीता है। #27 वे नंबर से जीतनेवाले पहले रैसलर थे बिग जॉन स्टड जिन्होंने दूसरे रॉयल रम्बल पर टेड डीबीएसए को हराकर मुक़ाबला जीता। चार साल बाद इसी पोजीशन से विशाल योकाजुना ने रैंडी सैवेज को बाहर कर के रॉयल रम्बल जीता। इसके अगले साल रॉयल रम्बल पर एक अनोखी बात हुई। हमे एक साथ जो विजेता मिले क्योंकि लेक्स ल्युगर और ब्रेट "द हिटमैन" हार्ट का पैर एक साथ ज़मीन पर लैंड हुआ। यहाँ पर हार्ट ने #27 वें नंबर पर एंट्री की थी। #27 वें नंबर से रॉयल रम्बल जीतनेवाले आखरी रैसलर हैं स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और उन्होंने इसे 2001 में जीता था। इससे जुड़ी अधिक जानकारी आगे के स्लाइड में दी गयी है। #1 सबसे ज्यादा रॉयल रम्बल जीत – 3 (स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन) steve-austin-1482872768-800 साल 2017 का रॉयल रम्बल, इस शो का 30 वां संस्करण होगा। इसके पहले के 29 रॉयल रम्बल में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के नाम सबसे ज्यादा रॉयल रम्बल जीतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में इसे कुल तीन बार जीता है। एटीट्यूड एरा जब अपने चरम पर थी तब स्टीव ऑस्टिन ने साल 1997 और 1998 में और फिर साल 2001 में ख़िताब अपने नाम किया। ट्रिपल एच के अलावा (जो की एक पार्ट टाइमर हैं) केवल जॉन सीना, ऑस्टिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं अगर वे रॉयल रम्बल 2017 जीतने में कामयाब हुए तो। इसका मतलब ऑस्टिन का रिकॉर्ड 2018 तक सुरक्षित है।