कईयों को ऐसा लग रहा होगा की रॉयल रम्बल पर #30 वे नंबर पर एंट्री करना रैसलर्स के लिए काफी फायदेमंद होता होगा, लेकिन ऐसा सच नहीं है। #27 वें नंबर पर एंट्री करनेवाले रैसलर ने रॉयल रम्बल को कुल चार बार जीता है। #27 वे नंबर से जीतनेवाले पहले रैसलर थे बिग जॉन स्टड जिन्होंने दूसरे रॉयल रम्बल पर टेड डीबीएसए को हराकर मुक़ाबला जीता। चार साल बाद इसी पोजीशन से विशाल योकाजुना ने रैंडी सैवेज को बाहर कर के रॉयल रम्बल जीता। इसके अगले साल रॉयल रम्बल पर एक अनोखी बात हुई। हमे एक साथ जो विजेता मिले क्योंकि लेक्स ल्युगर और ब्रेट "द हिटमैन" हार्ट का पैर एक साथ ज़मीन पर लैंड हुआ। यहाँ पर हार्ट ने #27 वें नंबर पर एंट्री की थी। #27 वें नंबर से रॉयल रम्बल जीतनेवाले आखरी रैसलर हैं स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और उन्होंने इसे 2001 में जीता था। इससे जुड़ी अधिक जानकारी आगे के स्लाइड में दी गयी है।