Ad
साल 2017 का रॉयल रम्बल, इस शो का 30 वां संस्करण होगा। इसके पहले के 29 रॉयल रम्बल में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के नाम सबसे ज्यादा रॉयल रम्बल जीतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में इसे कुल तीन बार जीता है। एटीट्यूड एरा जब अपने चरम पर थी तब स्टीव ऑस्टिन ने साल 1997 और 1998 में और फिर साल 2001 में ख़िताब अपने नाम किया। ट्रिपल एच के अलावा (जो की एक पार्ट टाइमर हैं) केवल जॉन सीना, ऑस्टिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं अगर वे रॉयल रम्बल 2017 जीतने में कामयाब हुए तो। इसका मतलब ऑस्टिन का रिकॉर्ड 2018 तक सुरक्षित है।
Edited by Staff Editor