पिछले साल सर्वाइवर सीरीज की सफलता के बाद WWE इस साल एक फिर इसे सफल बनाने की पूरी कोशिश में लगा है। सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के पिछले साल काफी यादगार रहने के बाद हमें उम्मीद है कि इस बार फिर से यह पीपीवी शानदार होगा।
WWE के इस पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के सुपरस्टार शामिल होते हैं। इस बार सर्वाइवर सीरीज पर संभावना है कि हमें इंटर प्रमोशनल मैच देखने को मिलें। आपको बता दें कि इंटर प्रमोशनल मैच में दोनों ब्रांड के सुपरस्टार के बीच मैच होता है।
इसी कड़ी में हम 5 ऐसे इंटर प्रमोशनल मैच लेकर आए जो हमें इस पीपीवी पर देखने को मिल सकते हैं।
द शील्ड बनाम द न्यू डे
1 / 5
NEXT
Published 30 Sep 2017, 14:22 IST