#4 शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा ने अपनी एक धमाकेदार शुरुआत NXT से की थी। वह सबसे दिलचस्प किरदारों में से एक है जो WWE में आए हैं। नाकामुरा ने अपने WWE करियर की शुरुआत सैमी जेन के खिलाफ एक मैच में की थी। शिंस्के ने 2018 में रॉयल रंबल जीती थी। उन्होंने आखिर में रोमन रेंस को बाहर किया था। शिंस्के नाकामुरा की आगे चलकर एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी शुरू हुई लेकिन उसमें वह हार गए।
पूर्व NXT चैंपियन ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जैफ हार्डी को हराकर जीती थी। शिंस्के अब इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। यह बात तो अभी कहना मुश्किल है कि वह कभी WWE चैंपियनशिप जीतेंगे। लेकिन ग्रैंड स्लैम पूरा करने के लिए उन्हें यह जीतना पड़ेगा।
#3 जैक राइडर
जैक राइडर को ग्रैंड स्लैम में शामिल होने के लिए केवल WWE चैंपियनशिप जीतने की जरूरत है। वह दो बार के टैग टीम चैंपियन हैं। जैक ने दोनों मिड-कार्ड चैंपियनशिप जीती है। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप 2011 में जीती थी। टाइटल हारने के बाद वह बहुत समय तक WWE में दिखाई नहीं दिए।
रेसलमेनिया 32 में नेविल की चोट के कारण उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लैडर मैच से बाहर होने पड़ा। नेविल की जगह मैच में जैक राइडर ने ली। जैक उस मुकाबले में जीत गए थे और यह पूरे WWE यूनिवर्स के लिए चौंकाने वाली बात थी। राइडर वह टाइटल भी जल्द ही हार गए थे। लेकिन राइडर ने कभी WWE चैंपियनशिप नहीं जीती।