5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल और US चैंपियनशिप जीती लेकिन ग्रैंड स्लैम विजेता नहीं बने

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

#2 बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले को WWE में एक पॉवरहाउस की तरह बुक करा था और उन्होंने कुछ समय के लिए इसी तरीके से काम भी किया है। बॉबी ने अपने करियर के शुरुआती दो साल में ही ECW और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत ली थी। लेकिन अब ECW टाइटल बंद हो चुका है तो उसे ग्रैंड स्लैम के लिए नहीं माना जाएगा। लैश्ले कभी टैग टीम चैंपियन भी नहीं बने है और ना ही वह कभी WWE चैंपियन बने है।

लैश्ले ने रेसलमेनिया 34 के बाद रॉ में अपनी वापसी की थी। उसके बाद से वह दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन चुके हैं। रेसलमेनिया 35 में वह अपना टाइटल फिन बैलर के खिलाफ हार गए थे। आने वाले समय में अगर लैश्ले WWE चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप जीत जाते है तो वह भी ग्रैंड स्लैम चैंपियंस में शामिल हो सकते हैं।

#1 केविन ओवेंस

केविन ओवेंस
केविन ओवेंस

केविन ओवेंस ने लगभग वह सब किया है जिससे उनका नाम ग्रैंड स्लैम चैंपियंस में शामिल हो। लेकिन वह एक टाइटल नहीं जीत पाए टैग टीम चैंपियनशिप। केविन ने WWE में अपनी धमाकेदार शुरुआत जॉन सीना को हराकर की थी। जल्द ही फिर वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बन गए थे, बाद में वह डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ इसे हार गए थे।

रॉ के एक एपिसोड में वह यूनिवर्सल चैंपियन बने और रेसलमेनिया 33 में उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। आगे चलकर वह यह दोनों टाइटल क्रिस जैरिको और एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार जाते हैं। उन्हें सिर्फ एक टैग टीम पार्टनर की तलाश है जिसके बाद वह टैग टीम चैंपियन बनकर ग्रैंड स्लैम में शामिल हो सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now