#4. एक्सट्रीम मेकओवर मैच
साल 2010 में विमेंस रेवोल्यूशन में आज जैसी तेज़ी नहीं थी, शायद इसलिए मिशेल मैककूल और बेथ फिनिक्स हार्डकोर रैसलिंग नहीं किया करती थीं, जिसके बाद कंपनी ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में विमेंस चैंपियनशिप मैच कराया।
ये एक हार्डकोर मैच था जिसमें चारों तरफ लोहें कि बोर्ड, हेयरस्प्रे और झाड़ू रखे थे। इस मैच में किसी तरह के शर्त की ज़रूरत नहीं थी क्योंकि महिला रैसलर बेहतरीन प्रदर्शन करने के योग्य थीं और वहां रखी चीजों की मदद से फिनिक्स तीन बार की महिला चैंपियन बनीं।
Edited by Staff Editor