#2. WeeLC मैच
हालांकि ये मैच साल 2014 में प्री-शो में हुआ था इसे सबसे अच्छे गिमिक मैचों में एक गिना जाता है। हॉर्नस्वोगल और एल टैरिटो का फिउड लॉस मैटाडोरस और 3MB के साथ हुआ जिनके बीच ये बेहतरीन मैच देखने मिला।
रिंगसाइड पर मौजूद उनके साथियों ने आस पास TLC की चीजें बिखेर दी जिनका साइज छोटा था। मैच में हॉर्नस्वोगल और एल टोरिटो ने अपना कमाल दिखाया और रिंग के बाहर भी उनकी भिड़ंत हुई जहां एल टोरिटो ने जीत दर्ज की।
Edited by Staff Editor