#4 वो इंडिपेंड रेसलिंग में भी अपना हाथ अजमा सकते हैं
WWE से रिलीज होने के बाद इस बात की सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही है कि वो आने वाले समय में AEW से जुड़ सकते हैं। लेकिन कोविड-19 की वजह से आए आर्थिक संकट की वजह से AEW भी अभी किसी बड़े स्टार्स को साइन करने से पीछे हट सकता है।
ऐसे में एरिक रोवन के पास एक बार फिर से इंडिपेंड रेसलिंग में हाथ आजमाने का मौका होगा। जिसमें वो अपनी रिंग स्किल्स पर काम कर सकते हैं। इसमें को भी शक नहीं है कि उनके इन रिंग वर्क काफी ज्यादा सॉलिड है लेकिन इसके बाद ही वो अपनी माइक स्किल्स पर काम कर सकते हैं।
#3 वो कुछ समय के लिए ब्रेक ले सकते हैं
इस बात में कोई भी शक नहीं है कि कंपनी से रिलीज होने के बाद कई स्टार काफी ज्यादा निराश होंगे। ऐसे में एरिक रोवन कुछ समय के लिए इस बिजनेस से ब्रेक ले सकते हैं। इसके अलावा वो अपने इस ब्रेक के दौरान अपनी फिटनेस और माइक स्किल्स पर भी काम कर सकते हैं और एक बेहतर स्टार के रूप में WWE में वापसी कर सकते हैं या फिर किसी और रेसलिंग कंपनी से भी जुड़ सकते हैं।