#2 टीवी सीरीज में नजर आ सकते हैं
WWE में आने से पहले एरिक रोवन 2010 से पहले कई टीवी शो में नजर आ चुके हैं। ऐसे में अब उनके पास एक बार फिर से टीवी शो में हाथ अजमाने का मौका होगा। WWE स्टार्स के लिए हमेशा से ही टीवी शो के विकल्प रहा है। इन शोज की मदद से वो अपनी माइक स्किल्स को भी और ज्यादा बेहतर कर सकते है और बड़े स्टार के रूप में कंपनी में एक बार से वापसी भी कर सकते हैं। उनके लुक की वजह से उन्हें रियलिटी टीवी शो में भी हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है।
#1 WWE में वापसी के लिए अपनी फिटेनस पर काम कर सकते हैं
WWE से रिलीज होने के बाद कई स्टार्स ने अपनी फिटनेस और लुक पर काफी ज्यादा काम किया है और कंपनी ने वापसी की हैं। ऐसे में रोवन भी कंपनी में वापसी करने के लिए कदम उठा सकते हैं। इस दौरान वो ट्रेनिंग लेकर एक नये लुक में फैंस के सामने आ सकते है। जिससे देख कर विंस भी खुश हो जाए।
Edited by Ankit