#3 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा
Ad
स्टाइल्स बनाम नाकामुरा एक ड्रीम मैच है और दोनों के मुख्य रॉस्टर में आने के बाद से दर्शक इस मैच को होते हुए देखना चाहते हैं। अबतक जिस तरह से अबतक शिंस्के नाकामुरा को हैंडल किया गया है, रैसलमेनिया के लिए उन्हें एक अच्छे फिउड की सख्त जरूरत है। स्टाइल्स को रॉयल रम्बल पर या फिर मेनिया के पहले के PPV में जिंदर महल को हराकर चैंपियन बन जाना चाहिए। इसके साथ साथ नाकामुरा को रॉयल रम्बल जीत जाना चाहिए और फिर रैसलमेनिया मैच की सही नींव रखी जा सकती है। दोनों के बीच का मैच "मैच ऑफ द ईयर" का प्रबल दावेदार है।
Edited by Staff Editor