#1 ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेन्स
रैसलमेनिया के मंच पर इस मैच के होने की संभावना सबसे ज्यादा है। ये रैसलमेनिया का मुख्य इवेंट होगा और यहां पर हम इस मैच को दिलचस्प बनाने के तरीकों पर बात करेंगे। पहली शर्त ये है कि उस समय तक शील्ड को टूटना नहीं चाहिए और रोमन रेन्स को खुद के दम पर मैच जीतने के लिए अपने साथियों को मैच में दखल देने से रोकना चाहिए। लेकिन फिर शील्ड को मैच में दखल देना चाहिए और जब ऐसा लगे कि वो रोमन पर टर्न हो रहे हैं तभी उन्हें मिलकर ब्रॉक लैसनर पर हमला कर देना चाहिए। इसकी मदद से द बिग डॉग ख़िताब जीत जाएं। रैसलमेनिया के मंच पर रेन्स के हील टर्न के बारे में किसी ने उम्मीद नहीं कि होगी। इस तरह से WWE लैसनर को भी सुरक्षित कर सकती है अगर वो उनके साथ करार वापस बढाने वाली हो। लेखक: प्रोमित मित्रा, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी