साल 1988 से शुरू होने वाला रॉयल रम्बल पीपीवी, WWE के बिग 4 पीपीवी का हिस्सा है। WWE के सबसे लम्बे चले आ रहे शो में से एक, रॉयल रम्बल को लेकर दर्शक काफी उत्साहित रहते हैं। करीब तीन दशक से चले आ रहे इस 30 रैसलर्स के बैटल रॉयल में अबतक 23 ही अपने मैच जीत पाएं हैं।
रॉयल रम्बल का इतिहास काफी बड़ा है और इसने सभी को कई यादगार लम्हें दिए हैं। हमने अबतक कुल 30 रॉयल रम्बल मैच देखे हैं जिसमें कई रिकॉर्ड बने हैं और कई टूटे हैं। रॉयल रम्बल जैसे बड़े स्तर के मैच को लेकर सभी आंकड़े तैयार नहीं रखे जा सकते।
यहां पर हम रॉयल रम्बल से जुड़े ऐसे ही 5 बातों पर चर्चा करेंगे जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों।
#5 अबतक के सबसे आलसी रम्बल विजेता
जब मुश्किल बढ़ती है तब केवल दमदार ही उन मुश्किलों का सामना कर पाते हैं। रॉयल रम्बल मैच में विजेता बनने के लिए आपको 29 रैसलर्स को हराकर अंत तक रिंग में टिके रहना पड़ता है।
लेकिन साल 1999 में विंस मैकमैहन ने केवल एक रैसलर को हराकर रॉयल रम्बल जीत लिया। अपना एकमात्र रॉयल रम्बल जीतने के लिए विंस मैकमैहन ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को एलिमिनेट किया जिसमें WWF चैंपियन द रॉक ने दखल दिया था।
इसे भी पढ़ें: Royal Rumble 2018 के लिए 5 बड़ी भविष्यवाणियां
#4 रॉयल रम्बल का सबसे खराब आंकड़ा
ऐसी कई चीजें हैं जिसे हम पहली बार मे हासिल नहीं कर सकते हैं। कई चीजें हासिल करने के लिए हमे दूसरी या तीसरी कोशिश करनी पड़ती है। लेकिन इस मामले में केन काफी बदनसीब रहे हैं। वो 19 बार रॉयल रम्बल के लिए रिंग में उतर चुके हैं लेकिन अबतक उसे जीत नहीं पाएं।
द बिग रेड मशीन अबतक कुल सबसे ज्यादा 19 बार रॉयल रम्बल के रिंग में उतरें हैं। केन को रॉयल रम्बल के दिग्गज के रूप में देखा जाता है। उनके नाम सभी रम्बल मैच में अबतक सर्वाधिक 44 रैसलर्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा उन्होंने साल 2001 के रॉयल रम्बल में 11 रैसलर्स को एलिमिनेट किया जो एक रम्बल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का दूसरा रिकॉर्ड है।
लेकिन इन सभी आंकड़ों के बावजूद वो कोई रॉयल रम्बल जीत नहीं पाएं।
#3 एक समय पर सबसे ज्यादा स्टार्स का रिंग में होना
रॉयल रम्बल मैच में हर रैसलर अकेले खड़ा होता है लेकिन कई मौकों पर उन्हें साथी मिल जाते हैं और ये रैसलर्स के लिए अच्छी बात होती है। इस वजह से रैसलर्स अक्सर रिंग में भीड़ कम रखने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसे कई मौकें होते हैं जब ढेर सारे रैसलर्स रिंग में होते हैं और अपने विरोधी को रिंग के बाहर करने की कोशिश करते हैं।
साल 2009 के रॉयल रम्बल में बिग शो 30 वें एंट्रेंट थे और उनका स्वागत किया रिंग में मौजूद 14 अन्य रैसलर्स ने। किसी भी रॉयल रम्बल मैच में एक साथ इतना ज्यादा स्टार्स कभी मौजूद नहीं थे।
#2 30 वें स्थान पर सबसे ज्यादा बार एंट्री करना
रॉयल रम्बल मैच में आप किस स्थान पर एंट्री करते हैं ये काफी मायने रखता है। हर रैसलर चाहता है कि वो 30 वें स्थान पर एंट्री करे। 30 वें स्थान पर एंट्री करने वाले तीन सुपरस्टार्स रॉयल रम्बल पर जीत का स्वाद चख चुके हैं। द अंडरटेकर ने साल 2007, जॉन सीना ने 2008 और ट्रिपल एच ने साल 2016 में इसे जीता है।
सभी प्रतियोगों मे से द अंडरटेकर ने सबसे ज्यादा 30 वें स्थान पर एंट्री की है। वो तीन बार इस स्थान पर एंट्री कर चुके हैं। 1997, 2003 और 2007 के रॉयल रम्बल पर उन्होंने 30 वें स्थान पर एंट्री की है।
#1 साल 1994 में दो रॉयल रम्बल हुए थे
हम सब जानते हैं कि रॉयल रम्बल वार्षिक इवेंट है लेकिन एक साल रॉयल रम्बल को दो बार आयोजित किया गया था। साल 1994 का रम्बल मैच दो बार हुआ था।
साल 1994 में 23 जनवरी को रहोद आइलैंड के प्रोविडेंस सिविक सेंटर में रम्बल मैच आयोजित किया गया था। उस रम्बल मैच में ब्रेट हार्ट और लेक्स ल्युगर को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। ये एकमात्र इवेंट था जिसमें दो विजेता थे।
लेकिन फिर 17 जनवरी 1994 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक अनऑफिषियल रम्बल मैच आयोजित किया गया था। इस मैच में भी शॉन माइकल्स, डीज़ल और रेजर रैमन जैसे ऑफिशियल स्टार्स थे। इसमें ओवन हार्ट ने जीत दर्ज की। हालांकि इस मैच को कहीं भी दर्ज नहीं किया गया।
लेखक: केबिन पीटर्स, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी