Royal Rumble से जुड़े 5 दिलचस्प बातें जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे

18-42-35-de102-1515308050-500

#1 साल 1994 में दो रॉयल रम्बल हुए थे

18-43-40-ac041-1515315506-500

हम सब जानते हैं कि रॉयल रम्बल वार्षिक इवेंट है लेकिन एक साल रॉयल रम्बल को दो बार आयोजित किया गया था। साल 1994 का रम्बल मैच दो बार हुआ था।

साल 1994 में 23 जनवरी को रहोद आइलैंड के प्रोविडेंस सिविक सेंटर में रम्बल मैच आयोजित किया गया था। उस रम्बल मैच में ब्रेट हार्ट और लेक्स ल्युगर को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। ये एकमात्र इवेंट था जिसमें दो विजेता थे।

लेकिन फिर 17 जनवरी 1994 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक अनऑफिषियल रम्बल मैच आयोजित किया गया था। इस मैच में भी शॉन माइकल्स, डीज़ल और रेजर रैमन जैसे ऑफिशियल स्टार्स थे। इसमें ओवन हार्ट ने जीत दर्ज की। हालांकि इस मैच को कहीं भी दर्ज नहीं किया गया।

लेखक: केबिन पीटर्स, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now