इस हफ्ते के स्मैकडाउन से हमे काफी उम्मीदें थी। रॉ ने गोल्डबर्ग की वापसी करवाई तो इस बार स्मैकडाउन की जिम्मेदारी थी की वे रॉ की टक्कर का शो दें।
WWE के बारे में जैसा डीन कहते हैं, "अपने कर्मों का फल मिलेगा" हम भी इस पर विश्वास रखते हैं। स्मैकडाउन ने विज्ञापन में काफी समय बर्बाद किया। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उन विज्ञापनों के दौरान बीच में क्या होता है? ऑफ़ एयर होने के। शो जब वापस लाइव होता है तो हमे काफी कुछ बदला हुआ दिखाई देता है। हम आज यही कवर करने जा रहे हैं।
इस हफ्ते हुए शो के विज्ञापन के दौरान हुई मजेदार बातों का जिक्र करेंगे। मजेदार सेगेमेंट्स के बीच कई महत्वपूर्ण सेगमेंट भी थे और लाइव टीवी पर हमें काफी एक्शन देखने मिला।
तो आइए उस बातों पर चर्चा करते हैं जिन्हें हम शो में आये विज्ञापन के कारण नहीं देख सके:
#1 एजे स्टाइल्स (चैंपियन) बनाम जेम्स एल्सवर्थ (WWE चैंपियनशिप कर लिए)
शो के अंत में जेम्स एल्सवर्थ और एजे स्टाइल्स के बीच मजेदार मुकाबला हुआ। इसमें हमे कड़ी टक्कर तो देखने नहीं मिली, लेकिन डीन एम्ब्रोज़ के बीच बीच के दखल ने इसे मज़ाक जोड़ कर कमाल कर दिया। वे मैच के दौरान अनाउंसर, टाइमकीपर और इन रिंग अनाउंसर की भूमिका में थे।
जैसे ही डीन एम्ब्रोज़ ने घोषणा करी की शो को कुछ रोक जाएगा, तभी विज्ञापन ने बाधा डाल दी। फिर ऐसा लगा की जेम्स एल्सवर्थ किसी तरह से रिंग के बाहर पहुँच गए। शायद डीन एम्ब्रोज़ ने उन्हें बाहर निकाला हो। इसके बाद डीन उनका इंटरव्यू लेने लगे।
मैच में बीच में इंटरव्यू!! लाइव दर्शकों को तो खुश होने का एक मौका मिल गया था। हालांकि डीन के इस रवैये से स्टाइल्स खुश नहीं हुए। स्टाइल्स रिंग से बाहर निकलकर इंटरव्यू के बीच में एल्सवर्थ पर हमला कर दिया। ये रही उसी तस्वीर:
यहाँ पर हुए अचानक हमले से डीन एम्ब्रोज़ को चोट नहीं लगी एयर जल्दी से किनारे हट गए और जेम्स एल्सवर्थ स्टाइल्स की मार खाते रहे। स्टाइल्स उन्हें बैरिकेड पर फेंका उन्हें इससे काफी चोट लगी होगी।
काफी समय बाहर बिताने के बाद स्टाइल्स ने डीन को धमकी दी और जेम्स एल्सवर्थ को बाहर पड़े रहने दिया और काउंट आउट का इंतज़ार करने लगे। ये रहा इस घटना का वीडियो:
एजे स्टाइल्स के हाथों इतनी मार खाने के बाद जेम्स एल्सवर्थ को सहारे की ज़रूरत थी और शुक्र है कि डीन एम्ब्रोज़ ज्यादा दूर नहीं थे।
डीन एम्ब्रोज़ जेम्स एल्सवर्थ के कंधों पर मसाज करते दिखे। स्टाइल्स के हाथों मार खाने के बाद एम्ब्रोज़ ने उन्हें ही उन्हें वापस होश में लाया। मार खाने के बादडरे हुए एल्सवर्थ का चेहरा देखकर स्टाइल्स खुश हुए थे।
रिंग के बीच में खड़े होकर एजे स्टाइल्स सभी को अपने डोले दिखा रहे थे।
डीन एम्ब्रोज़ ने जेम्स एल्सवर्थ की वापस रिंग में लौटने में मदद की, लेकिन ये मदद ज्यादा असरदार नहीं रही क्योंकि इसके तुरंत बाद एजे स्टाइल्स ने उनपर वापस हमला कर दिया।
इसके बाद हमे टीवी वापस लाया गया और बाकि आप सभ जानते हैं। एल्सवर्थ ने ये मैच डिसक्वालिफिकेशन से जीता। इसमें उनकी मदद डीन ने की जो लगातार स्टाइल्स का ध्यान भंग करने की कोशिश में थे। तंग आकर स्टाइल्स रेफरी की बात अनसुनी करने लगे। जेम्स एल्सवर्थ के लिए ये ख़ुशी का लम्हा होगा क्योंकि उन्होंने एजे स्टाइल्स को जॉन सीना से ज्यादा बार हराया है।
#2 रैंडी ऑर्टन बनाम ल्यूक हार्पर
जैसे ही बत्तियां बंद हुई और ब्रे वायट की एंट्री हुई, वैसे ही विज्ञापन के लिए ब्रेक लेना पड़ा। लेकिन जब विज्ञापन खत्म हुआ तब तक बत्तियां चालू हो गयी थी और मुकाबला रिंग के बाहर पहुँच गया था।
विज्ञापन से लौटकर हमने देखा रिंग के बाहर ल्यूक हार्पर रैंडी ऑर्टन पर हावी हैं। इस समय ब्रे वायट रिंग के दूसरी ओर खड़े दिखाई दिए।
रैंडी ऑर्टन ने वापसी करते हुए ल्यूक हार्पर का सिर अनाउंसर टेबल पर दे मारा। इसके बाद पूरा एक्शन रिंग की ओर मुड़ा और ल्यूक और रैंडी दोनों लड़ने लगे।
ऐसा लगता है कि ल्यूक हार्पर ने रैंडी और बिग बूट इस्तेमाल करने की कोशिश की, लेकिन रैंडी ने इसे पकड़कर उल्टा कर दिया। रैंडी ऑर्टन ने ल्यूक हार्पर को बाहर फेंकर मुकाबला बाहर लेकर गए। यहाँ पर इस बात पर ध्यान देनी चाहिए की ऑर्टन ने हार्पर को उसी साइड से बाहर किया जहां से ब्रे वायट ने एंट्री की थी।
रैंडी ऑर्टन ने ल्यूक हार्पर का सिर कास्केट पर दे मारा। यहाँ पर ध्यान दीजिए की ब्रे वायट इस एक्शन के नज़दीक थे लेकिन उन्होंने दखल नहीं दिया। ल्यूक और रैंडी के बीच मुकाबला जारी रहा।
ल्यूक हार्पर ने रैंडी ऑर्टन को सुपरकिक दी। उनके साइज़ के रैसलर्स से ऐसा किक देखना मनोरंजक था। सुपरकिक के बाद ल्यूक हार्पर रिंग के कोने में चले गए और तभी हम विज्ञापन से वापस आएं।
#3 नाओमी बनाम एलैक्सा ब्लिस
नाओमी बनाम एलैक्सा ब्लिस का मुकाबला एक्शन से भरा रहा। दोनों रैसलर्स की तकनीकी काबिलियत रिंग में देखने लायक थी। दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला देखा गया। लेकिन कुछ लम्हे ऑफ़ एयर भी थे जिन्हें हम देख नहीं पाएं।
जब रेफरी ने नाओमी को एलैक्सा ब्लिस के बीच रिंग से बाहर न जाने की हिदायत दी तब विज्ञापन आया। लेकिन ऐसा लगता है की एलैक्सा ब्लिस ने रेफरी की बात नहीं मानी।
यहाँ पर उन्होंने एलैक्सा ब्लिस को अपने कंधे पर उठाया और ब्लिस इसका विरोध करती दिखाई दी।
ऐसा लगता है दोनों फिर रिंग में लौट आएं और यहाँ पर एलैक्सा नाओमी पर भरी पड़ी होंगी और उन्होंने नाओमी को अपने पैर से चोक करने की कोशिश की। यहाँ पर रेफरी ने उन्हें ऐसा करने से रोका होगा।
इसके तुरंत बाद जो हुआ उसका हमे अंदाजा नहीं, लेकिन शायद यहाँ पर नाओमी ने क्रॉस बॉडी स्लैम का या फिर एलैक्सा ने पावर स्लैम का इस्तेमाल किया होगा। तस्वीर देखकर आप ही फैसला कर लीजिए।
इसके बाद एलैक्सा ने नाओमी को रिंग के बीच में चोकहोल्ड में जकड़ा और फिर हम विज्ञापन से वापस लौटे।
#4 द मिज़ (मायर्स के साथ), केंनी और माइकी (स्पिरिट स्क्वाड) बनाम डॉल्फ ज़िगलर (IC चैंपियन), हीथ स्लेटर और रायनो (टैग टीम चैंपियंस)
हे भगवान, यहाँ तक पहुंचने में काफी समय लग गया। लेकिन छह लोगों से भरे इस मुकाबले में भरपूर एक्शन था। स्लेटर और रायनो ने डॉल्फ ज़िगलर से अपने आप को जोड़ लिया और उनकी मदद करने आएं, लेकिन उन्हें मिज़ और स्पिरिट स्क्वाड के हाथों मार खाना पड़ा।
जैसा की आप जानते हैं, डॉल्फ ज़िगलर एक समय पर स्पिरिट स्क्वाड के सदस्य थे लेकिन शायद आज स्क्वाड को उनकी तरक्की पसंद नहीं आई। आइये उस बाउट के कुछ अनदेखे पलों को देखते हैं।
डॉल्फ ज़िगलर का मिज़ पर सुपरकिक के बाद विज्ञापन के लिए शो कट किया गया। मिज़ इसके बाद रिंग के बाहर डगर गए। ऐसा लगा की डॉल्फ ज़िगलर हीथ स्लेटर और रायनो मिज़ और स्पिरिट स्क्वाड के पीछे जाना चाहते थे, लेकिन रेफरी ने उन्हें ऐसा करने से रोका। आप तस्वीर में ऐसा करते देख सकते हैं।
इसके बाद मायर्स ने मिज़, केंनी और माइकी को हडेल में लिया और रणनीति बनाने लगी। मायर्स इसकी मास्टरमाइंड थी और उन्होंने ये बात सुनिश्चित करी की सभी एक साथ हैं और मैच आगे कैसे बढ़ेगा ये तय किया।
ये मैच का अहम श्रण था जिसे दिखाया नहीं गया। मायर्स ने रणनीति बनाई आउट इसी से उनकी जीत हुई। वे केवल आर्म कैंडी नहीं है, बल्कि मिज़ के शो में अहम भूमिका निभाती हैं।
मायर्स ने जब अपनी रणनीति अपने टीम मेंबर्स को बताई उसके बाद मिज़ ने माइकी को टैग किया। माइकी ने अंदर आते ही कुछ अच्छे पलटवार किये। उसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं:
गिरे हुए माइकी पर फ्लाइंग एल्बो से डॉल्फ ज़िगलर ने शुरुआत की। माइकी यहाँ पर पूरी तरह से घायल थे और वे किसी भी तरह से डॉल्फ ज़िगलर पर पलटवार करने की स्तिथि में नहीं थे।
वापस एयर होने के बाद माइकी ने मिज़ को टैग बैक किया। डॉल्फ ज़िगलर अपने विरोधी के लिए तैयार थे और उन्होंने तुरंत मिज़ पर क्लोथ्सलाइन का इस्तेमाल किया। मिज़ उसी स्तिथि में वापस आ गए जहाँ से उन्होंने शुरू किया था।
टैग मिलने के बाद, ऐसा लगा मिज़ ज्यादा विरोध नहीं कर पाएं क्योंकि वे लगातार डॉल्फ ज़िगलर के हाथों पीटते रहें। डॉल्फ ज़िगलर ने मिज़ पर कुछ टर्ननकल्स मारे और इसी दौरान स्लेटर उनका मनोबल बढ़ा रहे थे।
और इसके बाद विज्ञापन खत्म हुआ।
लेखक: दुष्यंत दुबे, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी